उन्नाव के डॉक्टरों ने महिला को दी नई जिंदगी, पेट से निकाला ढाई किलो का ट्यूमर

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 5:06 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 5:21 PM IST

Etv Bharat

उन्नाव के सिविल लाइन में स्थित आशा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Asha Super Specialty Hospital Unnao) के डॉक्टरों ने बुधवार को एक गरीब महिला के पेट से ढाई किलो का ट्यूमर (two-and-a-half tumor operation) बाहर निकालने में सफलता हासिल की है.

उन्नाव: शहर के सिविल लाइन में स्थित निजी नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने गरीब महिला के पेट से ढाई किलो के ट्यूमर का ऑपरेशन (two-and-a-half tumor operation) करने में सफलता हासिल की है. यह महिला कानपुर से लखनऊ के कई अस्पतालों के चक्कर काट चुकी थी और काफी सारा पैसा खत्म कर चुकी थी, लेकिन उसे राहत नहीं मिली. बुधवार को उन्नाव के आशा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Asha Super Specialty Hospital Unnao) के डॉक्टरों ने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी.

उन्नाव के मथुरा खेड़ा गांव की रहने वाली उर्मिला ट्यूमर से पीड़ित थी. बुधवार को उन्नाव के एक निजी अस्पाल के डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर उसे नया जीवनदान दिया. उर्मिला ने बताया कि उसे किसी ने बताया कि उन्नाव के एक निजी नर्सिंग होम में जहां उसका इलाज हो सकता है. जिसके बाद महिला उन्नाव के सिविल लाइन में स्थित आशा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंची, जहां डाक्टरों ने जांच कर ऑपरेशन करने का सुझाव दिया. इस पर महिला तैयार हो गई. डॉक्टर्स ने बुधवार को महिला का ऑपरेशन कर ढाई किलो का ट्यूमर बाहर निकाला. सफल ऑपरेशन के बाद महिला के परिजनों ने डॉक्टरों को धन्यवाद दिया और कहा कि वह बहुत ही परेशान थे. उनके पास जो भी पैसा था, सब खर्च हो चुका था. यहां के डॉक्टरों ने उनकी काफी मदद की है. अब उनका मरीज ठीक है.

मीडिया से बातचीत करती डॉक्टर वत्सला परिहार

यह भी पढ़ें: पांच महीने पहले पति को खोया, तीन महीने से ट्यूमर के इलाज के लिए एम्स में धक्के खाने को मजबूर कुसुम

वही मीडिया से बात करते हुए गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. वत्सला परिहार ने बताया कि उनके पास एक महिला आई थी, जिसके पेट में गांठ था. जब उसका सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कराया गया तो पता चला कि उनके बच्चेदानी में ट्यूमर है. इसको लेकर उनकी टीम ने महिला को ऑपरेशन के लिए कहा. डॉक्टर वत्सला परिहार की अगुवाई में डॉक्टरों की टीम ने आपरेशन कर महिला के पेट से लगभग ढाई का ट्यूमर को निकाला गया. महिला अब स्वस्थ है और उनसे अस्पताल से आज उसकी छुट्टी हो रही है.

Last Updated :Sep 15, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.