Sultanpur Encounter: दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल
Published: Mar 15, 2023, 8:34 PM


Sultanpur Encounter: दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और 2 बदमाश गोली लगने से हुए घायल
Published: Mar 15, 2023, 8:34 PM
सुलतानपुर के करौंदी कला थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने के बाद दबोच लिए गए. इस मुठभेंड़ में गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया.
सुलतानपुर: करौंदी कला थाना क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े पुलिस की बदमाशोंं से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए 2 बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौंदीकला में भर्ती कराया है.
अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि करौंदी कला थाना क्षेत्र में मंगलवार को गांव कम्मरपुर निवासी राहुल और उनकी पत्नी प्रियंका अपने बेटे का मुंडन कराने गए थे. देर शाम लौटते समय मगरसन के पास बाइक सवार 2 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया. इसके बाद बदमाशों ने तमंचे के बल पर प्रियंका के गले से सोने की चेन और अंगूठी छीन ली थी. इसका विरोध करने पर तमंचे के बट से राहुल और प्रियंका को सिर पर मारकर घायल कर दिया था. पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर खुशियारी गांव के पास से दो संदिग्ध बदमाशों को पकड़ लिया था.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर पास के ही हरीपुर जंगल में तमंचा रखने की बात कही. बुधवार को यहां पहुंचने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर भागने की कोशिश की. इस गोली बारी में एक सिपाही गगन दीप साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से दोनों ही आरोपी दबोच लिए गए. घायलों बदमाशों की पहचान जौनपुर के बदलापुर निवासी मोनू यादव और सरपतहा निवासी करुणा शंकर उर्फ कामता पाठक के रूप में हुई है. इन बदमाशों ने करौंदी कला और सूरापुर क्षेत्र में अलग-अलग लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. गिरफ्तार बदमाश कामता और मोनू का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस लंबे समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें- पशु और वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की बाइक और दो लोडर बरामद
