महंत नरेंद्र गिरी मौत प्रकरण में सपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 3:36 PM IST

महंत नरेंद्र गिरी मौत प्रकरण में सपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शारदा यादव ने महंग नरेंद्र गिरी मौत प्रकरण में सूबे की योगी सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त जांच किसी सीटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए, ताकि दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जा सके.

सुलतानपुर: प्रयाग में संत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) की हुई मौत मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. सुल्तानपुर दौरे पर आई सपा महिला शाखा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शारदा यादव (SP National Vice President Sharda Yadav) ने उक्त मामले में सीबीआई जांच (CBI inquiry) की मांग की है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शारदा यादव सुल्तानपुर (Sultanpur) पहुंची थी, जहां जिला मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे पूर्व सपा सांसद मोहम्मद ताहिर (Former SP MP Mohammad Tahir) के आवास पर गई, जहां पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के उन्होंने बैठक की.

महंत नरेंद्र गिरी मौत प्रकरण में सपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की सीबीआई जांच की मांग.

इसे भी पढ़ें - सपा और बसपा ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए कुछ नहीं किया :ओवैसी

वहीं, प्रयाग में नरेंद्र गिरी की हुई मौत मामले में उन्होंने सूबे की योगी सरकार से सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान मौके पर मौजूद रही पूर्व प्रदेश महिला सचिव अरावती शर्मा और जिलाध्यक्ष ने भी उनकी मांग का अनुमोदन किया. हालांकि, इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार व सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश व प्रदेश में हिंदू ही सुरक्षित नहीं हैं तो महिलाओं और आम जनता की सुरक्षा का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

आगे उन्होंने महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में प्रदेश सरकार को सख्त कार्रवाई करने के साथ ही सीबीआई से उक्त मामले की जांच कराने की मांग की. इधर, पूर्व सांसद मो. ताहिर खान ने सरकार को इस प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि उक्त मामले में कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए.

वहीं, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद ने कहा कि साधु-संतों की हत्या बहुत ही निंदनीय कृत्य हैं. यह हत्या है या आत्महत्या, इसकी जांच होनी चाहिए. पूर्व में भी कई साधुओं की हत्या की हुई है. ऐसे में इस प्रकरण की पड़ताल सीबीसीआईडी से कराई जाए और किसी सीटिंग जज को मामले की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.