सांसद मेनका गांधी ने दुकानदार को लगाई फटकार, पिंजरे में कैद तोते को किया आजाद

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 1:12 PM IST

सांसद मेनका गांधी ने दुकानदार को लगाई फटकार, पिंजरे में कैद तोते को किया आजाद

अपने संसदीय क्षेत्र के दौर पर निकली भाजपा सांसद मेनका गांधी ने अचानक रास्ते में अपनी गाड़ी रोक एक दुकानदार को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, अपने पशु प्रेम को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भाजपा सांसद मेनका गांधी ने जब एक दुकान में पिंजरे में कैद तोते को दिखा तो वो नाराज हो गई और अपनी गाड़ी से उतर तोते को पिंजरे से आजाद कराने के साथ ही दुकानदार को जमकर फटकार लगाई.

सुल्तानपुर: भाजपा सांसद मेनका गांधी (Bjp MP Maneka Gandhi) अक्सर अपने पशु प्रेम को लेकर सुर्खियों (Known for her animal love) में रहती हैं. वहीं, अपने संसदीय क्षेत्र के दौर के दौरान उन्होंने सुल्तानपुर (Sultanpur) में पिंजरे में कैद पक्षियों को खुले आसमान में छोड़ उन्हें आजादी दिलाई. दरअसल, सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकली थीं. इसी दौरान कादीपुर बस स्टेशन के पुनर्निर्माण को भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने को जा रही थीं.

इसे भी पढ़ें - महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, आनंद गिरि‍ को बनाया गया नामजद आरोपी

इसी दरम्यान रास्ते में गोसाईगंज बाजार के करीब एक मिठाई की दुकान पर उनकी नजर गई, जहां एक दुकान में कुछ तोते पिंजरे में कैद थे. यह देखते ही सांसद अपनी गाड़ी को रुकवा नीचे उतर आईं और दुकान के मालिक को जमकर फटकार लगाते हुए पिंजरे में कैद तोतों को आसमान में उड़ा दिया.

इस दौरान उन्होंने लोगों से पक्षियों को पिंजरे में कैद नहीं करने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि इससे आपके घर में बदकिस्मती आती है और यह गैर कानूनी कार्य (illegal act) की श्रेणी में है. आप इसके लिए जेल भी जा सकते हैं. आगे उन्होंने कहा कि तोते को कैद में रखने से बड़ा पाप कोई हो ही नहीं सकता है. इधर, सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर बस स्टेशन को एक करोड़ की सौगात दी.

बस स्टेशन के आमूलचूल परिवर्तन का श्रेय सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) को देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से उन्हें कार्य करने में सहूलियत मिलती है. साथ ही हाल के दिनों में उन्होंने बहुत से ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान किया.

सांसद ने अपने प्रतिनिधि रंजीत कुमार के जरिए समस्याओं के समाधान किए जाने की व्यवस्था के बारे में भी बताया. इस मौके पर पूर्व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह, विजय सिंह रघुवंशी, जिलाध्यक्ष आर.ए वर्मा समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.