हिट एंड रन मामला: बिस्मिल्लाह की थार ने ली थी तीन की जान, गाड़ी को कब्जे में और चालक फरार

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 6:06 PM IST

सुलतानपुर हिट एंड रन मामला:

सुलतानपुर के चर्चित हिट एंड रन मामले में थार जीप के मालिक की पहचान हो गई है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि हादसे के बाद से जीप का चालक मोबाइल बंद करके फरार है. वहीं, पुलिस थार जीप को कब्जे में ले लिया है.

सुलतानपुर: जिले के चांदा थानाक्षेत्र के अरजो गांव के पास बुधवार को थार जीप ने चार लोगों को रौंद दिया था. जिसमें दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई थी. वहीं एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ भर्ती कराया गया था. पुलिस जीप मालिक तक तो पहुंच गई है, लेकिन चालक अभी भी फरार है.


दोस्तपुर के बिस्मिल्लाह की निकली गाड़ी: चांदा थाने के प्रभारी श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई. जिसमें थार जीप का नंबर ट्रेस हुआ. जांच में थार जीप दोस्तपुर थाना क्षेत्र के टाउन एरिया निवासी बिस्मिल्लाह की निकली. पुलिस टीम बिस्मिल्लाह के घर पहुंची, जहां जीप घर के बाहर खड़ी पाई गई. पुलिस ने जीप को कब्जे में ले लिया है. वहीं, जीप मालिक से पूछताछ के दौरान पता चला कि चालक जीप खड़ी करके चला गया है और उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है.

दो परिवार में पसरा मातम: अरजो गांव निवासी बाबुल्लाह के परिवार में बेटी अनवरी (21), सरवरी (17) और 12 साल का बेटा अब्दुल्लाह है. पत्नी सदीकुल की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने बताया कि रोज की तरह सदीकुल बुधवार सुबह भी घर के सामने सड़क के पास उपले पाथने के लिए गई थी. वो उपले पाथ रही थी तभी पड़ोस की रहने वाली मेहुरुन्निशा भी वहां पहुंच गई. मेहुरुन्निशा के साथ सदीकुल बैठकर बात करने लगी तभी हादसा हो गया. एक साथ दोनों की मौत हो गई. मृतका मेहुरुन्निशा पति रोशन अली की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उठाती थीं. मेहरुन्निशा के परिवार में बेटा समसुद्दीन (45), शाहबुद्दीन (40), सलाहुद्दीन (38), जजालुद्दीन (39) हैं. सभी बेटे खेती किसानी करते हैं.

जबकि प्रधान यादव उर्फ झब्बू (40) पुत्र स्व. सुखई यादव निवासी गोपालपुर चांदा ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा. वहीं, दीपक पाण्डेय (24) उर्फ विष्णु दत्त निवासी रामपुर थाना चांदा को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था. सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि चालक की तलाश की जा रही है. जल्द उसे पकड़कर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.


यह भी पढ़ें: Hit And Run Case : सुलतानपुर में थार गाड़ी ने चार राहगीरों को रौंदा, तीन की मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.