फुटपाथ पर चढ़ी दूल्हे की कार, चपेट में आने से गोवंश की मौत और दो लोग घायल

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:43 PM IST

etv bharat

सुलतानपुर में दुल्हे की कार फुटपाथ पर चढ़ी गई. कार की टक्कर से गाय की मौत और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. वहीं, दूल्हे को दूसरी कार से आगे भेज दिया.

सुलतानपुर: लखनऊ-वाराणसी फोरलेन हाईवे पर लंभुआ कस्बे में दूल्हे की कार हाईवे छोड़ फुटपाथ पर चढ़ गई. फुटपाथ पर कार गाय से टकरा गई, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना स्थल पर मौजूद दो नागरिक भी कार की चपेट में आकर लहुलुहान हो गए. गंभीर स्थिति में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है. कार के फुटपाथ पर चढ़ जाने से मौके पर भगदड़ मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसआई सीताराम यादव ने कार को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच पड़ताल कर रही है.

स्थानीय पुलिस के अनुसार गुरुवार की दोपहर बाद वाराणसी फोरलेन हाईवे पर लंभुआ तहसील गेट के सामने एक फूलों से सजी हुई कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई. अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर बैठी गाय के टक्कर मार दी, जिससे कार बेकाबू हो गई. तभी बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. कार वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही थी.


दोनो घायलों को स्थानीय लोगों ने लंभुआ सीएचसी में भर्ती कराया है. जहां पर दोनो युवकों का प्राथमिक इलाज चल रहा है. घायलों की पहचान मुकेश कुमार निवासी इस्लामगंज कोतवाली देहात तथा साधू निवासी भैरवपुर थाना लंभुआ के रूप में हुई है. दुर्घटना के बाद कस्बे मे जाम लग गया. जिसको हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. सूचना पर मौके पर पहुंचे लंभुआ थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी कार को कब्जे में लेकर जांच पडताल शुरू कर दी है. वहीं, दूल्हे को दूसरी कार से आगे भेज दिया है. लंभुआ के कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं: सुलतानपुर में लखनऊ वाराणसी हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर, 4 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.