राबर्ट्सगंज नगर पालिका सीट जीतने पर बोलीं रूबी प्रसाद, ट्रिपल इंजन की सरकार में होगा विकास

author img

By

Published : May 13, 2023, 10:25 PM IST

राबर्ट्सगंज

यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणाम में राबर्ट्सगंज नगर पालिका सीट पर भाजपा की उम्मीदवार रूबी प्रसाद ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि अब ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास में बाधा नहीं आएगी.


सोनभद्र: यूपी नगर निकाय चुनाव का परिणाम शनिवार की देर शाम तक घोषित कर दिया गया. नगर पालिका अध्यक्ष की सीट पर भाजपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कहा कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका में आने वाले समय में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगी.

राबर्ट्सगंज नगर पालिका सीट से प्रत्याशी पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी सपा की उषा सोनकर को 7 हजार मतों के बड़े अंतर से हराया. भाजपा की रूबी प्रसाद को 15639 मत मिले. जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की उषा सोनकर को 8052 मत मिले. बता दें कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका की सीट एससी महिला के लिये आरक्षित थी.


रूबी प्रसाद ने जीत के बाद समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वह नगर पालिका में हाल ही में जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क बिजली पानी की समस्या आम है. जबकि शहरी क्षेत्र में जल निकासी की समस्या अधिक है. वह इन समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करेंगी. इसके अलावा नजूल भूमि, शहर में टॉयलेट की समस्या, पार्क नहीं होना आदि समस्यायें हैं. उन्होंने कहा कि अब वह ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है. इसलिए नगर पालिका के कार्य में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी.

इसके अलावा 9 नगर पंचायतों में भी भाजपा ने परचम लहराया है. चुर्क-गुर्मा नगर पंचायत में भाजपा की मीरा यादव, चोपन नगर पंचायत में भाजपा समर्थित प्रत्याशी उस्मान अली, दुद्दी में भाजपा के कमलेश कुमार, पिपरी में भाजपा के दिग्विजय सिंह विजयी रहे. वहीं, रेनूकूट में निर्दलीय ममता सिंह, डाला में सपा की फूलमती देवी, ओबरा में सपा की चांदनी, घोरावल में बीएसपी के सूरज श्रीवास्तव विजयी रहे.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टीम को दिया निकाय चुनाव में जीत का श्रेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.