Sonbhadra News: ट्रकों के जाम में दो घंटे फंसी रही एम्बुलेंस, जिंदगी और मौत से जूझता रहा मरीज

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Feb 2, 2023, 7:54 AM IST

सोनभद्र

सोनभद्र में बुधवार को ट्रकों के जाम के कारण एक एम्बुलेंस उसमें फंस गई. एम्बुलेंस में एक मरीज था, जिसकी हालत गंभीर थी. बाद में पुलिस की मदद से जाम खुला.

सोनभद्र में जाम में फंसी एम्बुलेंस

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज के इको प्वाइंट के पास बुधवार को घंटों जाम में एक एम्बुलेंस फंसी रही. एम्बुलेंस में जुगैल थाना क्षेत्र के बरगवां में सड़क दुर्घटना में घायल हुआ मरीज था, जिसे ऑक्सीजन भी लगाई गई थी. जाम बालू-गिट्टी की ट्रकों द्वारा लगाया गया था. इस दौरान एम्बुलेंस चालक वाहन को निकालने के प्रयास में लगा रहा. बाद में एम्बुलेंस चालक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दो घंटे बाद एम्बुलेंस को जाम से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया.

राबर्ट्सगंज के इको पॉइंट के पास बुधवार को खनिज विभाग की जांच के चलते ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया. खनिज विभाग के निरीक्षक की जांच से घबराए ट्रक चालक अचानक ट्रक बैक करके वापस भागने लगे. इसके चलते वाराणसी शक्ति नगर हाईवे पर भीषण जाम लग गया. इस जाम में चोपन सीएचसी से एक मरीज लेकर जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज जा रही एम्बुलेंस फंस गई. इस दौरान एम्बुलेंस चालक ने वाहन को निकालने का काफी प्रयास किया. लेकिन, एम्बुलेंस चालक वाहन निकालने में असफल रहा. इसके बाद वाहन चालक ने पुलिस को और अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी.

दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जब इस संबंध में खनिज अधिकारी से जांच में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि खनिज निरीक्षक टोल प्लाजा के पास बालू-गिट्टी से लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान कुछ ट्रक चालक भागने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: पत्नी को मारकर पति ने खुद को मारने का किया प्रयास, जानिए क्या है सच

Last Updated :Feb 2, 2023, 7:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.