सोनभद्र में महिला रेलवे कर्मी पर एसिड अटैक, मामले को दबाने में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 4:00 AM IST

सोनभद्र में महिला रेलवे कर्मी पर एसिड अटैक

सोमभद्र में चोपन रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने ऊपर एसिड अटैक किए जाने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक ड्यूटी से घर लौटते समय दो युवकों ने उसके ऊपर तेबाज से फेंका था. हालांकि, वह बाल-बाल बच गई. पीड़िता ने इस मामले में डीएम और एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. उधर, चोपन थाने की पुलिस इस मामले को झूठा बता रही है.

सोनभद्र: जिले में चोंपन रेलवे स्टेशन में कार्यरत एक महिला पर ड्यूटी से घर लौटते समय एसिड अटैक का मामला प्रकाश में आया है. महिला का आरोप है कि बीते शुक्रवार की रात जब वह ड्यूटी कर वापस लौट रही थी, उस दौरान रास्ते में दो युवकों ने उसके ऊपर तेजाब फेंका. लेकिन, एसिड उसके कपड़ों और स्कूटी पर पड़ा और वह बाल-बाल बच गयी. महिला का आरोप है कि घटना के बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय टालमटोल करती रही. इसके बाद पीड़िता ने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप

सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के चोपन रेलवे स्टेशन में तैनात एक महिला कर्मचारी ने अपने ऊपर एसिड अटैक किए जाने का आरोप लगाया है. महिला के मुताबिक शुक्रवार को जब ड्यूटी खत्म होने के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रही तो रास्ते में पीछे से दो युवकों ने उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. लेकिन, गनीमत रही कि महिला बाल-बाल बच गई. हालांकि महिला के एसिड के छींटे पड़ने की वजह से उसके कपड़े जल गए. साथ ही एसिड के कुछ छींटे उसकी स्कूटी पर भी पड़े. इसके बाद महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजन उसे लेकर चोपन थाने पहुंचे. महिला के मुताबिक थाने में पुलिस कर्मियों ने उसकी एफआईआर दर्ज करने में टालमटोल की. जिसके बाद पीड़िता ने पत्र लिखकर मामले की शिकायत डीएम और एसपी से की है.

इसे भी पढ़ें : एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी की पेशी आज


चोंपन एसओ ने मामले को बताया झूठा

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे पीड़िता के चाचा ने आरोप लगाया कि चोपन थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरती है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इस मामले में हमने एसपी से मिलकर कार्यवाई की मांग की है और डीएम को पत्र भी लिखा है. उधर, इस मामले में चोंपन थानाध्यक्ष नवीन तिवारी ने बताया की इस मामले में सत्यता नहीं दिखाई दे रही है. महिला का मेडिकल कराया गया, लेकिन उसके शरीर पर कोई भी जलने के निशान नहीं हैं. बहरहाल मामले में जांच पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों पर आज रात से मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, ये है कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.