बिना पेड़ काटवाए ठेकेदार ने करा दिया सड़क का निर्माण, टकराकर बाइक सवार 2 लोगों की मौत

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 12:22 PM IST

road accident in Sonbhadra

सोनभद्र में सड़क हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बीच स्थित पेड़ से टकराकर बाइक सवारों की जान चली गई. सड़क के बीचों-बीच इमली का पेड़ है, जो हादसों को दावत देता है.

सोनभद्रः जिले के करमा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के बहेरा गांव में सड़क के बीच में स्थित पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक सिरसिया ठकुराई गांव के रहने वाले थे. वो काम से वापस घर लौट रहे थे.

दरअसल, करमा थाना क्षेत्र में भरुहा माइनर से लेकर मधुपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 2 वर्ष पहले सड़क निर्माण कराया गया था. इस सड़क पर बहेरा गांव के पास सड़क के बीच इमली का पेड़ खड़ा हुआ है. बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने इस पेड़ को काटा नहीं और सड़क बना दी. इससे पेड़ सड़क के बीच में आ गया.

स्थानीय धीरज सिंह ने बताया कि बीती रात रामबाबू (22) पुत्र बेचन और चेतन (24) पुत्र विनोद कोल अपने घर सिरसिया ठाकुराई गांव लौट रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी की तेज हेडलाइट उन पर पड़ी और उनकी बाइक तेज रफ्तार में ही बाई तरफ मुड़ी और सीधे पेड़ से जा टकराई. उन्होंने बताया कि हादसे की आवाज सुनकर वो लोग मौके पर पहुंचे.

धीरज ने तत्काल 108 एंबुलेंस और कर्मा थाने की पुलिस को सूचना दी. लेकिन, जब तक एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. बता दें कि दोनों युवकों की मौत की वजह के लिए लोगों ने सड़क के बीच स्थित इमली के पेड़ को बताया. उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदार ने इसको कटवा दिया होता और इसके बाद सड़क निर्माण किया होता तो आज यह दुर्घटना नहीं होती.

ये भी पढ़ेंः बहन के निकाह के दिन उठा भाई का जनाजा, सड़क हादसे में हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.