दूल्हा सहित बाढ़ में फंसे बाराती, ग्रामीणों ने तैर कर कराया पार

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:06 AM IST

दूल्हा सहित बाढ़ में फंसे बाराती

श्रावस्ती में बाढ़ के बीच एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक दूल्हा जैसे ही शादी के लिए ससुराल पहुंचा तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश इस कदर हुई कि पूरी बारात दो दिन तक गांव में ही फंसी रही. इसके बाद दूल्हे और बारातियों को ग्रामीणों की मदद से पार कराया.

श्रावस्ती: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक दूल्हा जैसे ही शादी के लिए ससुराल पहुंचा तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश इस कदर हुई कि पूरी बारात दो दिन तक गांव में ही फंसी रही. जब किसी तरह बारात वापस लौटने लगी तो नाले में पानी भरने से पूरी बारात फिर से फंस गई. इसके बाद दूल्हे और बारातियों को ग्रामीणों की मदद से नाले को पार कराया गया, तब जाकर सभी अपने घरों को वापस पहुंच सके.

जिले के कोतवाली भिनगा के ग्राम पंचायत गांधी के मजरा धोबियन पुरवा में एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन को ब्याहने के लिए पहुंचा था, जैसे ही बारात गांव में पहुंची उसके थोड़ी देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते बारात दो दिन गांव में ही फंसी रही. जब बारिश रुकी तो दूल्हा व बाराती वापस जाने के लिए गांव के पास स्थित हथियाकुंडा नाले के पास पहुंचे, तो नाले में आई बाढ़ के चलते वहीं फंस गए. इस बात की भनक जैसे ही ग्राम प्रधान राम गोपाल यादव को लगी तो, उन्होंने तत्काल बीस ग्रामीणों को इकठ्ठा कर दूल्हा व सभी बारातियों को पार कराया. तब जाकर सभी अपने घरों को वापस पहुंच सके.

बाढ़ व बारिश में फंसी बारात
दुल्हन को ब्याहने के लिए दूल्हा बारातियों संग जैसे ही दुल्हन के घर पहुंचा ही था. गांव में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते बारात दो दिन तक गांव में ही फंसी रह गई.

दूल्हा सहित बाढ़ में फंसे बाराती.

हथियाकुंडा नाले में आई बाढ़ बारातियों के लिए बनी बाधा
दो दिन तक जबरदस्त बरसात होने के चलते हथियाकुंडा नाले में जबरदस्त बाढ़ आ गई, जिसके चलते बारात नाले को पार नहीं कर सकी.

इसे भी पढ़ें-एक दुल्हन की दो बारात: एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे संग लिए सात फेरे

ग्रामीणों ने दूल्हे व बारातियों को नाला पार कराया
नाले में बाढ़ के चलते फंसे बारातियों की जानकारी जैसे ही ग्राम प्रधान राम गोपाल यादव को लगी, तो उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को एकत्र कर उनकी सहायता से दूल्हे व सभी बारातियों को नाले के पार कराया. तब सभी सुरक्षित अपने घरों को वापस पहुंचे.

बता दें कि श्रावस्ती में पांच दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारी बारिश के चलते राप्ती नदी लबालब हो गई है. राप्ती खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसके कारण कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

Last Updated :Jun 19, 2021, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.