उत्तराखंड त्रासदी में श्रावस्ती के 5 लोग लापता, तीन ने पहाड़ियों पर चढ़कर बचाई जान

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:39 AM IST

उत्तराखंड त्रासदी में श्रावस्ती के 5 लोग लापता.

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को आई विनाशकारी आपदा में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के रहने वाले पांच लोग लापता हैं. ये सभी लोग ऋषी गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. उनके लापता होने की खबर उनके परिजन को तब मिली जब आपदा में बचे कुछ श्रमिकों ने उन्हें फोन करके इस बारे में बताया.

श्रावस्ती : उत्तराखंड में आए जल प्रलय में ऋषी गंगा पावर प्रोजेक्ट में मजदूरी कर रहे जिले के 5 लोग लापता हैं. जिनका पता अभी तक नही चल सका है. हादसे में जीवित बचे 3 मजदूरों ने फोनकर परिजनों को सूचना दी. सभी आठ मजदूर सिरसिया थाना क्षेत्र के मसहाकला गांव के मजरा रनीयापुर के रहने वाले हैं.

उत्तराखंड त्रासदी में श्रावस्ती के 5 लोग लापता.

पहाड़ी पर चढ़कर बचाई जान
उत्तराखंड में जिस समय ग्लेशियर गिरने से जल प्रलय आया. उस समय सभी आठ मजदूर ऋषी गंगा पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. आचनक आयी त्रासदी से बचने के लिए तीन मजदूर पहाड़ी पर चढ़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे जबकि उनके 5 साथी अभी भी लापता हैं. जिसके बाद आपदा में जीवित बचे तीन मजदूरों ने फोन पर अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. घटना की जानकारी मिलते ही लापता मजदूरों के परिजनों में अनहोनी की आशंका के चलते कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, पूरे गांव में मातम फैला है.

एसडीएम ने दिलाया मदद का भरोसा
परिजनों के माध्यम से घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. प्रसाशनिक अधिकारी परिजनों के घर पहुंचकर लापता मजदूरों के परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे हैं. उन्होंने रनीयापुर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और कहा कि वहां पर राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं. वहां तत्काल सम्पर्क कर उनकी जानकारी ली जाएगी. साथ ही हर सरकारी सहायता परिजनों को उपलब्ध करायी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.