शामली में धमाके के बाद उड़ी पुलिस की नींद, बुलाई गई फॉरेंसिक यूनिट

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:53 AM IST

मामले की जानकारी देते एसपी.

यूपी के शामली में एक दुकान में हुए धमाके के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. धमाके की जांच के लिए फॉरेंसिक यूनिट को लगाया गया है.

शामली: जिले में बीजेपी नेता की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर संदिग्ध धमाके का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल मे जुट गई है. धमाके की जांच के लिए फॉरेंसिक यूनिट को लगाया गया है.

मामले की जानकारी देते एसपी.
दरअसल, यह पूरा मामला शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना कस्बे का है. पुलिस चौकी चौसाना के सामने भाजपा भाजपा के बूथ अध्यक्ष कंवरपाल की युवराज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से दुकान है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम एक अज्ञात युवक दुकान पर एलईडी बल्ब खरीदने पहुंचा था. बल्ब खरीदने के बाद वह युवक बाजार से कुछ अन्य सामान लाने की बात कहते हुए अपना थैला दुकान पर ही छोड़कर चला गया. बताया जा रहा है कि युवक के जाने के कुछ देर बाद दुकान पर मौजूद थैले से पहले तो कुछ आवाज आई, फिर उसके बाद थैले में अचानक धमाका हो गया. धमाके में कोई जानमाल का तो नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तेज आवाज से मौके पर हड़कंप मच गया.दुकान पर अचानक हुए धमाके के बाद आस-पास की दुकानों पर भी हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पर पास ही स्थित पुलिस चौकी पर तैनात फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. संदिग्ध धमाके की सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए. एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.


एसपी शामली सुकीर्ति माधव ने बताया कि एक दुकान पर पटाखे की आवाज की तरह धमाके का मामला सामने आया है. दुकान से बरामद हुए थैले में मेटल का एक बॉक्स मिला है. एसपी ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक यूनिट को बुलाकर सैंपलिंग कराई गई है. धमाका किस चीज से और कैसे हुआ, इसकी पड़ताल फॉरेंसिक यूनिट कर रही है. कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में सामने आए हैं, जिनके हुलिए के आधार पर पड़ताल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- देवबंद के 'तालिबानियों' ने किया 'अफगानिस्तान' पर कब्जा: स्वामी प्रबोधानंद गिरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.