शामली में 6 माह बाद मिला कोरोना पॉजिटिव का एक मरीज

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 10:13 PM IST

थानाभवन ब्लाक के गांव यारपुर निवासी एक 23 वर्षीय युवक अमरोहा जिले में पढ़ाई करता है. कुछ दिनों पूर्व युवक को घर पर ही बुखार की शिकायत हुई थी. जहां पर लक्षणों को देखते हुए डॉक्टरों ने उसकी कोविड जांच भी कराई थी. लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद युवक को घर भेज दिया गया था.

शामली में 6 माह बाद कोरोना पॉजिटिव का एक मरीज पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव युवक के परिजनों और उसे क्वारंटाइन करा दिया है.

शामली: जनपद में 6 माह बाद एक बार फिर कोराना ने दस्तक दी है. शुक्रवार को यहां एक 23 वर्षीय युवक में जांच के बाद कोराना पॉजिटिव पाया गया है. युवक कोरोना टेस्ट कराने के बाद पढ़ाई के लिए अमरोहा चला गया था. युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके बाद शामली और अमरोहा जनपदों में युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है.


शामली स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विसलांस अधिकारी डॉ. जाहिद अली त्यागी ने बताया कि एक युवक उपचार के लिए 15 मार्च को थानाभवन सीएचसी में टेस्ट करवाया था. 16 मार्च को युवक की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें पॉजिटिव युवक के गांव में पहुंची. लेकिन घर वालों ने बताया कि युवक पढ़ाई के लिए अमरोहा जा चुका है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने युवक के परिवार के साथ लोगों के सैंपल लेकर उन्हें घर में ही आइसोलेट रहने की सलाह दी.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अमरोहा जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क कर पॉजिटिव युवक को वहीं क्वारंटाइन करा दिया. जबकि युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लिया जा रहा है. शामली सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने बताया कि 6 माह बाद जिले में नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना सैंपलिंग के लिए गठित की गई 22 विशेष टीमों को अलर्ट कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें- आगरा में 9 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार, महिलाओं ने किया जमकर हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.