शामली में बोरे से बरामद हुई महिला की सड़ी-गली लाश, राजवाहे में नोंच रहे थे कुत्ते

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:00 PM IST

etv bharat

यूपी के शामली में करीब 30 वर्षीय महिला का शव एक राजवाहे में पड़े बोरे से बरामद हुआ. बोरे में बंद लाश को कुत्ते नोंच रहे थे, जिन्हें देखकर मौके से गुजर रहे लोगों को शक हुआ तो पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयासों में जुट गई है.

जानकारी देते हुए एसपी अभिषेक

शामली: वेस्ट यूपी में बोरे में बंद लाशों का मिलना बदस्तूर जारी है. मेरठ के बाद अब रविवार को शामली जिले में एक महिला का शव राजवाहे में बोरे से बरामद हुआ है, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे. फिलहाल पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, ये घटना शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर और लुहारी के जंगल के होकर गुजर रहे सूखे राजवाहे की है. दरअसल, यह जंगली क्षेत्र मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाने और शामली जिले के थानाभवन थाने का बर्डर एरिया है. बताया जा रहा है कि रविवार को कुछ किसान राजवाहे के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने राजवाहें में एक बोरा पड़ा हुआ देखा, जिसे कुछ जंगली कुत्ते नोंच रहे थे. शक होने पर किसानों ने मौके पर जाकर देखा, तो उनके होश उड़ गए. बोरे में एक महिला की लाश थी. सूचना पर मुजफ्फरनगर और शामली दोनों जनपदों के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि बाद में विचार विमर्श के बाद यह क्षेत्र शामली जिले के थानाभवन थाने का पाया गया.

सूचना पर एसपी शामली अभिषेक भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फोरेंसिंक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई. पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में भी जांच पड़ताल की गई. एसपी अभिषेक ने बताया कि राजवाहे से मिला शव महिला का है. अज्ञात शव की शिनाख्त के यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष प्रतीत हो रही है. शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आसपास के जो भी निकटवर्ती थाना क्षेत्र और गांव हैं, वहां पर मृतका की फोटोग्राफ के जरिए शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पूर्व मेरठ के अलावा आसपास के कई जिलों में भी बोरे से महिलाओं के शव बरामद हो चुके है.

यह भी पढ़ें- मथुरा में अवैध हथियार की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मुठभेड़ में 3 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.