Police Encounter in Shahjahanpur: वांटेड क्रिमिनल सत्यवीर सिंह गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 11:53 AM IST

Etv Bharat

मथुरा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई. एसपी सिटी सुधीर जयसवाल ने बताया कि हत्या, लूट और तस्करी के दो दर्जन से मामलों में वांछित अपराधी सत्यवीर सिंह को गिरफ्तार (Police Encounter in Shahjahanpur) कर लिया गया.

शाहजहांपुर: शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वांटेड बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाश पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और तस्करी के दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को बदमाश के पास से देसी बंदूक और जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया.

एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने कहा किथाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि टॉप टेन बदमाश इटोरा जूनियर स्कूल के पास मौजूद है. इसके बाद जब पुलिस ने घेराबंदी की, तो बदमाश देसी बंदूक से पुलिस पर फायरिंग करने लगा. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इस नामी बदमाश सत्यवीर सिंह की घेराबंदी की और उसको गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देशी बंदूक और दो जिंदा कारतूस और कई खोखे बरामद हुए.

शाहजहांपुर में पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter in Shahjahanpur) के बाद पकड़ा गया बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास लूट और तस्करी के मामले में भगोड़ा था. बदमाश पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. कागजी खानापूर्ति के बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को जेल भेज दिया. इस मामले में एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया कि शनिवार को सुबह करीब 5 बजे थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने जूनियर स्कूल से करीब 15 कदम दूर ग्राम इटौरा की तरफ बहद ग्राम इटौरा से टाप 10 अपराधियों की सूची में शामिल सत्यवीर सिंह को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. उसके पास से एक अदद 12 बोर देशी बंदूक और 2 कारतूस जिन्दा 12 बोर व 1 खोखा कारतूस 12 बोर का बरामद किया गया.

उन्होंने कहा कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. टाप 10 अपराधियों की सूची में शामिल सत्यवीर सिंह की थाना क्षेत्र सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस को लंबे अर्से से तलाश थी.

ये भी पढ़ें- Umesh Pal Murder Case : शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी में कैद हुई अतीक की पत्नी शाइस्ता, देखिए वायरल वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.