Shahjahanpur Investor Summit: उद्योगों को स्थापित करने के लिए 1894 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
Published: Jan 19, 2023, 9:15 PM


Shahjahanpur Investor Summit: उद्योगों को स्थापित करने के लिए 1894 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले
Published: Jan 19, 2023, 9:15 PM
शाहजहांपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया,जिसमें कई निवेशकों ने उद्योगों को स्थापित करने के लिए सहमति जताई और एमओयू भी साइन किए.
शाहजहांपुर: जिला स्तर पर उद्योगों को स्थापित करने के लिए शाहजहांपुर में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. जिसमें दूसरे जिलों और दूसरे राज्यों से निवेशक शामिल हुए. शाहजहांपुर में उद्योगों को स्थापित करने के लिए 1894 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं. फिलहाल जिला प्रशासन हर संभव सहयोग का दावा कर रहा है.
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और जिला प्रशासन की पहल पर विकास भवन सभागार में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में अलग-अलग जिलों और दूसरे राज्यों से 77 निवेशक शामिल हुए. जिन्होंने जिला प्रशासन को 1894 करोड़ के निवेश के लिए प्रस्ताव दिए हैं. इसके तहत शाहजहांपुर में सीमेंट की 800 करोड़ की ग्राइंडिंग यूनिट लगेगी. इसके अलावा कई दूसरे 50- 50 करोड़ के उद्योग भी स्थापित किए जाएंगे. जिला प्रशासन का कहना है कि जिले में बड़े पैमाने पर उद्योग स्थापित होने पर लगभग 10000 लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही सरकार को राजस्व के रूप में बड़ा लाभ मिलेगा. जिला प्रशासन का यह भी कहना है कि उनका प्रयास है कि उद्योग के लिए सस्ता श्रम, सस्ती जमीन और बेहतर कानून व्यवस्था के जरिए उद्योगों को आकर्षित किया जाए.
इन्वेस्टर मीट में पहुंचे एक होटल के मालिक सुरेश सिंघल ने बताया कि 2018 में इन्वेस्टर समिट में होटल की स्थापना के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद प्रशासन से उन्हें काफी सहूलियत मिली. उन्होंने आसानी से अपना उद्यम स्थापित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के बाद जिले और प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है. आईटी इंडस्ट्री के शिवम गोयल ने कहा कि इन्वेस्टर सम्मिट के माध्यम से उद्यमी निवेश के लिए प्रेरित हो रहे हैं. उन्हें सकारात्मक और सुरक्षित माहौल प्राप्त हो रहा है. यहां उद्योग और रोजगार की संभावनाएं बढ़ रही हैं.
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था है. उद्यमी बेखौफ होकर उद्यम स्थापित करें. उन्हें किसी भी प्रकार की असुरक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने उद्यमियों से कहा कि जिले में अपराध को कदम रखने का कभी अवसर नहीं मिला. इसलिए शाहजहांपुर में निवेश एवं उद्योगों को शाहजहांपुर निवेश और उद्योगों के विकास के लिए आदर्श है. सस्ता श्रम, सस्ती जमीन एवं बेहतर कानून व्यवस्था उद्यमियों को निरंतर निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: road accident in Shahjahanpur: शाहजहांपुर में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत
