प्रवासियों के लिए बनाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटर

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:31 AM IST

क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण

भदोही में प्रवासियों के लिए बनाए जा रहे क्वारंटाइन सेंटर का डीएम ने का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने प्रवासियों के ठहराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए.

भदोही : जिले में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए एक बार फिर से क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं. जहां पर प्रवासियों को तब तक ठहरना होगा जब तक उनकी कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट ना जाए. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही प्रवासी यहां से अपने घर जा सकेंगे.

दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन सेंटर

भदोही जनपद के रहने वाले लोग बड़ी संख्या में मुंबई, दिल्ली, गुजरात समेत देश के कई अन्य राज्यों में रहते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग वहां रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं. ऐसे में कोरोना के चलते बड़ी संख्या में लोग अब एक बार फिर अपने घरों का रुख कर रहे हैं. जिससे जिले में कोरोना के संक्रमण के और भी फैलने की आशंका है. जिसे देखते हुए अब प्रवासियों के ठहरने के कई क्षेत्रों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने चिन्हित किए गए सभी क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उगापुर में स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में जिलाधिकारी पहुंची और उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए. जिलाधिकारी का कहना है कि जो भी प्रवासी आएंगे वह सेंटर में ठहरेगे. यहां उनका कोविड टेस्ट किया जाएगा, रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह घर जा सकेंगे, अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनको यहीं से हॉस्पिटल भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-एटा में पोलिंग पार्टी पर हमला, मतपेटियां लूट ले गए दबंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.