पूर्व विधायक विजय मिश्र का एक लाख का इनामी बेटा विष्णु मिश्र न्यायालय में पेश

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:30 PM IST

विष्णु मिश्र न्यायालय में पेश

पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को पुलिस ने गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला न्यायालय में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 12 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया है.

भदोही: जिले के ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र को गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला न्यायालय में पेश किया गया. सीजीएम अदालत ने विष्णु मिश्र को 12 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश पारित किया है. पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से लेकर सड़क के बाहर तक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की गई थी. बुधवार को एसटीएफ विष्णु मिश्रा को करीब रात के 9:00 बजे गोपीगंज थाने में लेकर पहुंची थी.

गौरतलब है कि ज्ञानपुर विधानसभा के पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे विष्णु मिश्र पर दुष्कर्म व जमीन हड़पने के मामले में गोपीगंज थाने में मुकदमा दर्ज था. इसमें आरोपी विष्णु मिश्र काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. 25 जुलाई को एसटीएफ ने महाराष्ट्र के पुणे से विष्णु मिश्र को गिरफ्तार कर गुरुवार को जिला न्यायालय में पेश किया. इस दौरान न्यायालय परिसर से लेकर सड़क के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. सीजीएम न्यायालय ने आरोपी को 12 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा में रखने का आदेश पारित किया है.

जानकारी देते वकील हंसराम शुक्ला
ज्ञानपुर के पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्र और उनके बेटे विष्णु मिश्र पर कौलापुर गांव निवासी कृष्ण मोहन तिवारी की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए विधायक व उनके बेटे समेत पत्नी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए गोपीगंज पुलिस ने विधायक को मध्यप्रदेश के आगर मालवा से गिरफ्तार कर लिया.

अभी मामले का जांच चल ही रहा था कि वाराणसी की एक गायिका ने विधायक और उनके बेटे विष्णु मिश्र, नाती विकास मिश्र और ज्योति पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया. इस पर अभी पुलिस जांच कर ही रही थी कि गायिका ने वाराणसी के जैतपुर थाने में भी विष्णु मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ धारा 394 में तहत मुकदमा दर्ज कराया. इसमें विष्णु मिश्र फरार चल रहा था.

विष्णु मिश्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इसके बाद पुलिस ने इस राशि को बढ़ाते हुए पचास हजार कर दिया. 2 दिन पहले पुलिस उप महानिदेशक वाराणसी ने इनाम की राशि बढ़ाते हुए एक लाख का दिया गया.इनाम की राशि बढ़ते ही वाराणसी इकाई की एसटीएफ ने महाराष्ट्र के पुणे से विष्णु मिश्र को गिरफ्तार कर भदोही जनपद ले आई.

यह भी पढ़ें:पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा पर एक लाख का इनाम घोषित...जानिए क्या है मामला

इस संबंध में विष्णु मिश्र के वकील हंसाराम शुक्ला ने बताया कि महाराष्ट्र अदालत के निर्देश पर एसटीएफ ने विष्णु मिश्र को भदोही सीजीएम न्यायालय में पेश किया गया है. इसमें दुष्कर्म व धोखाधड़ी के मुकदमे में रिमांड करते हुए सीजीएम जज ने 12 दिन तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.