Conversion In Sambhal: बीवी के झगड़ों से तंग आकर युवक ने किया धर्म परिवर्तन, मुकेश से बना अब्दुल हुसैन
Updated on: Jan 22, 2023, 5:04 PM IST

Conversion In Sambhal: बीवी के झगड़ों से तंग आकर युवक ने किया धर्म परिवर्तन, मुकेश से बना अब्दुल हुसैन
Updated on: Jan 22, 2023, 5:04 PM IST
संभल में एक युवक ने अपना धर्म परिवर्तन (Conversion In Sambhal) कर लिया. युवक का आरोप है कि आए दिन की उसका उसकी पत्नी से विवाद होता रहता है. जिससे परेशान होकर उसने धर्म परिवर्तन किया है.
संभल: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महज पत्नी से विवाद के बाद युवक ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. हिंदू धर्म के मुकेश से अब वह मुस्लिम समुदाय का अब्दुल हुसैन बन गया है. वहीं, रविवार को पुलिस ने शांति भंग की आशंका में युवक का चालान किया है.
जानकारी के मुताबिक, हिंदू से मुस्लिम धर्म अपनाने का पूरा मामला नखासा थाना इलाके के गांव ईसापुर सुनवारी का है. मुकेश से अब्दुल हुसैन बने शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी आए दिन उससे विवाद करती रहती थी. इसी से परेशान होकर उसने 12 दिसंबर 2022 को हिंदू धर्म छोड़कर मुसलमान बनने के लिए संभल के एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था. फिर बरेली की आला हजरत दरगाह में जाकर धर्म परिवर्तन कर लिया. जिसके बाद वह दिल्ली चला गया. कुछ दिन बाहर रहने के बाद वापस अपने गांव लौट आया और यहीं पर गौशाला में रहने लगा. यही नहीं वेशभूषा बदलकर गांव में घूमने लगा. पति द्वारा धर्म परिवर्तन की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी थाने पहुंची और पुलिस को सारी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस जांच को गांव पहुंची तो पता चला कि युवक आए दिन अपनी पत्नी के साथ झगड़ता था और उसके साथ मारपीट भी करता था.
वहीं, इस मामले में रविवार को नखासा थाना पुलिस ने युवक का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है. इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सरगम ने बताया कि जिस युवक ने धर्म परिवर्तन किया है. वह मंदबुद्धि है. आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता रहता है. इसी कड़ी में शांति भंग की आशंका में उसका चालान किया गया है.
यह भी पढ़ें- UP Vegetables Rate: जानिए अचानक क्यों बढ़ गए सब्जियों के दाम
