Sambhal News: खुद को राहुल गांधी का प्रतिनिधि बताने वाले शख्स की गाड़ी का पुलिस ने काटा चालान

Sambhal News: खुद को राहुल गांधी का प्रतिनिधि बताने वाले शख्स की गाड़ी का पुलिस ने काटा चालान
संभल में खुद को राहुल गांधी का लोकसभा प्रतिनिधि बताने वाले एक शख्स की गाड़ी का पुलिस ने चालान काट दिया. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.
संभल: संभल पुलिस ने खुद को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का लोकसभा प्रतिनिधि बताने वाले एक युवक की लग्जरी गाड़ी का चालान काटा है. सांसद लिखी इस लग्जरी गाड़ी पर सवार शख्स के पास सबूत के तौर पर दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. इस दौरान युवक की पुलिस से कहासुनी भी हुई.
एसआई संजय सिंह ने बताया कि शनिवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी गाड़ी को रोका. गाड़ी पर हूटर लगा था. साथ ही गाड़ी पर सांसद लिखा था. पुलिस ने गाड़ी चलाने वाले शख्स को रोककर जब पूछताछ की तो गाड़ी में सवार शख्स ने खुद का नाम जीतपाल यादव बताया.
जीतपाल यादव ने दावा किया कि वह राहुल गांधी का लोकसभा प्रतिनिधि है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. जब पुलिस ने उससे दस्तावेज मांगे तो वह सकपका गया और इधर-उधर बगले झांकने लगा. हालांकि इस दौरान कई बार पुलिस ने उससे उसका पहचान पत्र और गाड़ी के कागजात मांगे लेकिन सबूत के तौर पर वह कुछ नहीं दिखा सका. जीतपाल यादव ने बताया कि राहुल गांधी की पदयात्रा में एक दिन का ब्रेक होने के कारण वह इस गाड़ी से यहां आया था, इस दौरान पुलिस ने चालान काट दिया.
साथ ही वह पुलिस पर रौब झाड़ने लगा. इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सरगम के निर्देश पर पुलिस ने युवक की गाड़ी का चालान काट दिया. कोतवाली संभल के एसआई संजय सिंह ने बताया कि गाड़ी पर काली फिल्म लगी हुई है और उसका इंश्योरेंस भी जमा नहीं है. इस पर 5500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राहुल गांधी के प्रतिनिधि है तो इस पर उन्होंने कहा कि इसका भी पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Maagh Snaan 2023: मौनी अमावस्या पर संगम तट पर भोर से स्नान और दान, देखिए ये खास Video
