खास बातचीत में सपा विधायक का छलका दर्द, बोले- योगी सरकार में नहीं हो रहे जनता के काम

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 6:38 AM IST

सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद.

संभल विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपने पत्ते खोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनका लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज करना है और क्षेत्र के अधूरे विकास कामों को पूरा करना है.

संभल: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर संभल जिले में घमासान शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियां जनता का वोट पाने के लिए लोक-लुभावन वादें कर रही है. वहीं, पार्टी के नेता टिकट के लिए एक-दूसरे पर जुबावी वार करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. इस पर ज्यादा चर्चा के लिए संभल विधानसभा से मौजूदा सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद से ईटीवी भारत ने बातचीत की.

समाजवादी पार्टी विधायक नवाब इकबाल महमूद विधानसभा संभल से 6 बार विधायक रह चुके हैं. वे प्रदेश सरकार में 2 बार मंत्री भी रह चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में विधायक नवाब इकबाल महमूद ने पहली बार अपनी ही पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क से मतभेद के राज खोलते निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मैं गंदी पॉलिटिक्स नहीं करता. मैं हिंदू-मुसलमान को बांटने की राजनीति नहीं करता. मैं सबको एक साथ लेकर चलने की बात करता हुं. डॉक्टर बर्क निगेटिव राजनीति करते हैं. मैं निगेटिव राजनीति नहीं करता हूं.

जानकारी देते सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद.

गौरतलब है कि संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद और समाजवादी पार्टी सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान बर्क के बीच काफी समय से मतभेद चल रहा है. दोनों नेता एक ही पार्टी (समाजवादी पार्टी) के हैं. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहा है. वैसे ही दोनों नेता संभल विधानसभा टिकट के लिए जुटे हुए हैं. जहां एक तरफ सांसद डॉ. बर्क अपने पोते जियाउर रहमान बर्क को सपा के टिकट पर संभल विधानसभा से चुनाव लड़वाना चाहते हैं तो वहीं, सपा से मौजूदा विधायक नवाब इकबाल महमूद एक बार फिर इसी विधानसभा सीट से चुनाव में उतरना चाहते हैं. इसीलिए दोनों नेता एक दूसरे पर जुबानी वार करते रहते हैं.

नवाब इकबाल महमूद ने सांसद बर्क पर निशाना साधते कहा कि उन्होंने अब तक 8-10 पार्टियां बदल चुके हैं. वे मौका देखकर पार्टी बदल लेते हैं, लेकिन मैं साल 1995 से समाजवादी पार्टी से जुड़ा रहा हूं.

जनता क्यों दे वोट ?

सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र में एक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज का निर्माण कराया है. जिससे बच्चों को शिक्षा के लिए दूसरी जगह न जाना पड़े और परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि अगर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो यहां एक और कॉलेज का निर्माण करवाएंगे. क्यों कि यहां संभल की आबादी के हिसाब से कॉलेज कम है. स्वास्थ्य के विषय पर उन्होंने कहा कि 2022 में जीतने पर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का भी निर्माण कराएंगे. जहां सभी प्रकार के मरीजों को इलाज मिल सके.

योगी सरकार पर साधा निशाना

विधायक नवाब इकबाल महमूद से जब पूछा गया कि संभल में पहले सरकारी अस्पताल में गंभीर बीमार बच्चों को रखने की मशीनें लाई गई थी, लेकिन अब वह मशीन नदारद है. यहां तक डॉक्टर और कई रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर भी नहीं है. जिसपर उन्होंने कहा कि यह स्थिति पूरे उत्तर प्रदेश में है और संभल में तो बीजेपी का विधायक नहीं है. इसलिए सरकार यहां के सरकारी अस्पतालों पर भी ध्यान नहीं देती. विधानसभा में इन बातों को उठाया गया था. संभल के सिरसी में 15 बीघा जमीन भी दिलवाई थी, लेकिन सरकार सो रही है. उसे जनता की कोई चिंता नहीं है.

जनता का मिला साथ तो जीत पक्की

विधायक नवाब इकबाल महमूद संभल विधानसभा सीट से 6 बार विधायक हैं. जिसपर वह कहते हैं कि अल्लाह का शुक्र है. जनता मुझसे और मेरे कार्यों से खुश और संतुष्ट हैं. इसलिए वह मुझे बार-बार चुनती है. जिसके लिए मैं अपनी विधानभा की जनता का बहुत-बहुत शुक्रिया करता हूं.

इसे भी पढे़ं- देश में मुसलमानों के साथ हो रहा जुर्म-नाइंसाफी, कहां तक बर्दाश्त करेंगे : सपा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.