राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी बोले- योगी जी का अपना कुछ नहीं सब जनता का है

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:21 PM IST

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी संभल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी ने मुख्यमंत्री के रूप में योगी जी जैसे संत दिए हैं, जिनका अपना कुछ नहीं है. सब जनता का है.

संभल: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी रविवार को संभल पहुंचे. मंच से संबोधित करते हुए कहा कि यूपी ने मुख्यमंत्री के रूप में योगी जी जैसे संत दिए हैं, जिनका अपना कुछ नहीं है. सब जनता का है. इसलिए बच्चों मन लगा कर पढ़ाई करिए और सबसे आगे रहिए. कहा कि चाहे आप सन्यासी ही बने मगर जगद्गुरु बने.

संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

संभल जिले के पंवासा में पंडित राम प्रसाद शर्मा कृषक इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव (Pandit Ram Prasad Sharma Krishak Inter College Annual Day) में पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari) ने मुख्य रूप से बच्चों को मेहनत से पढ़ाई का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि यूपी ने संत दिए, राजनेता दिए, योगी जी संत हैं. उनका अपना कुछ नहीं है. सब जनता का ही है. उन्होंने अपने स्कूली शिक्षा के दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि वे पैदल स्कूल जाते थे. आठवीं क्लास तक जूते भी नहीं पहने मगर अब वह वक्त वैसा नहीं है. देश के प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति दी है, जिसमें शिक्षा के साथ संस्कार, संतों और महापुरुषों की गाथा को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है.

राज्यपाल ने कहा कि, आज डिजिटल शिक्षा है. बच्चे मोबाइल का सही इस्तेमाल करें. शिक्षा का पोर्टल खोल मेहनत करें और आगे बढ़ें. आप चाहे आर्मी में जाएं, साइंटिस्ट बनें या फिर राजनीति में जाएं. लेकिन आगे बढें. भारत अद्भुत प्रगति कर रहा है. कहा कि, हमने देखा है कि लड़कियां हमेशा टॉपर रहती हैं. इसलिए वह बच्चियों से बेहद लगाव रखते हैं. प्रधानमंत्री ने माता बहनों को अनेकानेक अवसर दिए हैं. संभल के इस विद्यालय की संत ने स्थापना की है. उन्होंने बच्चों से सदाचारी बनने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें- एटा में नाबालिग से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर कई बार बनाए संबंध, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.