संभल में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का भंड़ाफोड़, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 10:53 PM IST

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गैंग का भंड़ाफोड़

संभल के बहजोई में थाना बहजोई पुलिस सर्विलांस और एसओदी टीम के द्वारा फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया. जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

संभलः जिले में पुलिस, सर्विलांस और एसओजी टीम ने फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया. जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दो अभियुक्त भागने में कामयाब हो गये. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड और फर्जी आधार कार्ड बनाने संबंधित सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी संभल चक्रेश मिश्रा ने बताया की गुरुवार को थाना बहजोई की पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीम के द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया गया है. इसमें इस गैंग को थाना बहजोई अंतर्गत ग्राम साकिन शोभापुर में कलेश के मकान से फर्जी आधार कार्ड बनाते हुए पकड़ा गया है.

एसपी संभल ने बताया कि दो अभियुक्त जिनका नाम सोनू मौर्य और दानिश है. इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य अभियुक्त कलेश और यशवीर अभी फरार हैं. भागे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इन लोगों के द्वारा जो आधार कार्ड बनाने की आईडी होती है. उसको फर्जी तरीके से जनरेट करके उसके आधार पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे. इनके पास से फर्जी आधार कार्ड के साथ तीन लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक कीबोर्ड और अन्य सामान जो प्रिंटर से संबंधित हैं बरामद किये गये हैं. इसके अलावा इनके पास से केलकुलेटर, डाटा केबल और वेब कैमरा भी बरामद हुआ है.

एसपी साहब ने बताया कि इनकी एसओपी इस प्रकार थी कि यह लोग आधार कार्ड बनाने वाली जिन कंपनियों को लाइसेंस होता है. ऐसी एक तेलंगाना की कंपनी से इन्होंने सब यूनिट लेकर और उसमें स्क्रिप्ट का यूज करके यह लोग फर्जी आधार कार्ड बना रहे थे. जिससे कि आधार कार्ड बनाने में जो सिक्योरिटी के प्रोसेस हैं, उनको यह लोग बाईपास करते थे. इसके बारे में हमने आधार कार्ड जो यूआईडी है उससे भी संपर्क किया. उसकी टीम के द्वारा भी इसकी जांच की जा रही है. इन लोगों के खिलाफ धारा 420, 419, 464, 466, 467, 65, 66 आईटी एक्ट 36 आधार कार्ड एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

इसे भी पढ़ें- दो लाख रुपये के लिए पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम ये लोग पिछले 1 साल से कर रहे थे. इनके द्वारा करीब 50 लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनाए गए थे. इन लोगों ने पूछताछ में यह बात कबूली है. यह अभियुक्त एक फर्जी आधार कार्ड बनाने में 10,000 लिया करते थे. जिस पैसे को यह अलग-अलग क्षेत्रों में जो इनके काम करने वाले लोग हैं, उनको भी बाटा करते थे. इनके संपर्क में जो भी लोग थे उनकी भी तलाशने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.