Sambhal News : मजदूरों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 15 मजदूर घायल, मची अफरा-तफरी
Published: Mar 15, 2023, 8:52 PM


Sambhal News : मजदूरों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में 15 मजदूर घायल, मची अफरा-तफरी
Published: Mar 15, 2023, 8:52 PM
संभल जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया. डीसीएम के अनियंत्रित होकर पलटने (Sambhal News) से हादसे में एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये.
संभल : संभल जिले में मजदूरों से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सभी मजदूर आलू बीन कर वापस अपने घर लौट रहे थे. हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है.
दरअसल, आपको बता दें बुधवार को बहजोई कोतवाली इलाके के चिरौली गांव के पास एक डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई. डीसीएम में करीब डेढ़ दर्जन लोग बैठे हुए थे. हादसे के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई. इसी बीच सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकलवाया. बताया जा रहा है कि डीसीएम तेज रफ्तार में होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई, जिस वजह से उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में लाया गया है, जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है. हादसे में घायल होने से बचे सुशील कुमार ने बताया कि 'सभी लोग हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन के रहने वाले हैं. बुधवार को सभी लोग बहजोई कोतवाली इलाके के करीमपुर गांव में खेत से आलू बीनने गए थे. शाम के समय डीसीएम में सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच डीसीएम गाड़ी पलट गई. डीसीएम में 18 मजदूर सवार थे, जिसमें 15 लोगों को चोटें आई हैं. एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया है, जिनका उपचार जारी है.'
यह भी पढ़ें : बिल्डर नटवर गोयल से मांगी 60 लाख की रंगदारी, न देने पर उमेश पाल जैसा हाल करने की दी धमकी
