गड्ढे के पानी में डूबने से दो सगे भाई बहन सहित तीन बच्चों की मौत

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 12:26 PM IST

पानी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

जनपद संभल के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव मिलक शाहपुर चमारन में देर रात ईट के भट्टे के गड्ढे में भरे पानी में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाले बच्चों में दो सगे भाई-बहन भी थे.

संभल: जनपद संभल के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव मिलक शाहपुर चमारन में देर रात गांव के ही तीन बच्चे बेटा निर्भय, बेटी श्रद्धा पिता भयंकर सिंह और भतीजा युग गुरुवार की शाम को लगभग छह बजे खेलने के लिए निकले थे. बच्चे जब शाम सात बजे तक घर वापस नहीं लौटे तो भयंकर सिंह ने गांव में तलाश शुरू की. गांव के बाहर स्थित एक ईट के भट्टे के पास उन्हें तीनों बच्चों की चप्पलें रखी दिखी जबकि बच्चे नहीं दिखे.

आसपास भयंकर सिंह ने बहुत तलाश की मगर बच्चों का कोई अता पता न चला. कि तभी उन्हें पास में एक पानी से भरा खड्डा दिखाई दिया. किसी अनहोनी की आशंका में भयंकर सिंह गड्ढे में कूद गए गड्ढे में पानी ज्यादा था, जिसमें भयंकर सिंह भी डूबने लगे. वहीं कुछ ही दूरी पर ही गांव वाले धान की रोपाई कर रहे थे. उन्होंने भयंकर सिंह को डूबते देखा तो गांव वाले दौड़कर आए बाहर निकाला. भयंकर सिंह ने बच्चों के लापता होने और चप्पल गड्ढे के नजदीक पड़े होने की जानकारी गांव वालों को दी.

गांव के ही एक ग्रामीण ने हिम्मत दिखाई और पानी से भरे उस गहरे गड्ढे में घुसकर तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. थोड़ी ही देर में ग्रामीणों ने बच्चों को तलाश लिया और गड्डे से बाहर निकाला. आनन फानन में परिजन बच्चों को मुरादाबाद के अस्पताल लेकर गए जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बता दें कि भयंकर सिंह के दो ही बच्चे थे. वहीं उनकी पत्नी इस खबर को बर्दाश्त नहीं कर पाईं और बेहोश हो गईं. इस घटना के बाद से पूरा गांव दुखी है. भयंकर सिंह के घर में इस खबर को सुनते ही कोहराम मच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.