Swami Prasad Maurya पर बोलने से बचते रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी चुनाव की आचार संहिता का बनाया बहाना

Swami Prasad Maurya पर बोलने से बचते रहे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी चुनाव की आचार संहिता का बनाया बहाना
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) शाहजहांपुर में भाजपा पर बरसे, बोले-सरकार जनता को धोखा दे रही है. आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं और आम जनता समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में हो रहे स्नातक एमएलसी चुनाव की समीक्षा बैठक के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मंगलवार को शाहजहांपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एमएलसी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास का नारा देकर जनता को धोखा दे रही है. एमएलसी चुनाव में भाजपा ने किसी भी दलित, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक को टिकट नहीं दिया. आज उत्तर प्रदेश में आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं और आम जनता समाजवादी पार्टी की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है.
इस दौरान सपा अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए बयान को लेकर प्रतिक्रिया देने से बचते रहे. एमएलसी चुनाव का आचार संहिता का बहाना बनाया. कहा कि इस समय एमएलसी चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है इसलिए इस मामले में वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे. नरेश उत्तम पटेल का कहना है कि इस बार समाजवादी पार्टी बरेली मुरादाबाद स्नातक एमएलसी चुनाव जरूर जीतेगी, क्योंकि भाजपा ने शिक्षित बेरोजगारों को निराश किया है. सारे शिक्षित बेरोजगार भाजपा को हटाने का मन बना चुके हैं. भाजपा ने 6 वर्ष में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया. बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो वेतन को तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए भाजपा को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए, ताकि किसानों की फसलों को नुकसान न हो. लेकिन भाजपा जानबूझ करके आवारा पशुओं का कोई प्रबंधन नहीं कर रही है. भाजपा फर्जी और सिर्फ हवा हवाई बातें कर रही है. आवारा पशुओं के कारण लाखों किसानों की फसलें चौपट हो रही हैं.
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपनी फसलों की सुरक्षा करते हुए इस भीषण ठंड में न जाने कितने किसान शहीद हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी विवादित मुद्दों को जानबूझकर उठाती है. भाजपा धर्म और जाति के आधार पर राजनीति करना चाहती है. आज पूरे देश और प्रदेश का माहौल भारतीय जनता पार्टी ने बिगाड़ दिया है. भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर बेरोजगारी से, महंगाई से, नौजवानों को रोजगार से, भ्रष्टाचार से जनता को भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठाती रहती है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण रूप से विफल है.
यह भी पढ़ेंः केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, राम भक्तों का आहत करने वाला है स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
