Saharanpur में मदरसा छात्र की कुकर्म के बाद गला रेतकर हत्या, सोमवार की शाम से था लापता
Published: Jan 31, 2023, 4:02 PM


Saharanpur में मदरसा छात्र की कुकर्म के बाद गला रेतकर हत्या, सोमवार की शाम से था लापता
Published: Jan 31, 2023, 4:02 PM
सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल से पुलिस को पता चला कि छात्र सोमवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ गया था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. दोस्तों पर शक जताते हुए पुलिस उनसे पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. देवबंद के एक गांव में सोमवार की शाम से गायब हुए मदरसा छात्र की गला रेत कर हत्या कर दी गई. छात्र का खून से लथपथ शव गांव के पास सरसों के खेत में पड़ा मिला है. बच्चे की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कुकर्म करने के बाद छात्र की हत्या करके शव सरसों के खेत मे फेंका गया है.
देवबंद के गांव का रहने वाला मदरसे का छात्र सोमवार की शाम अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण अपने खेत पर जाने लगे तो छात्र का खून से सना हुआ शव गांव के बाहर सरसों के खेत में पड़ा मिला. मदरसा छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. छात्र के शरीर से सभी कपड़े उतरे हुए थे और उसकी गर्दन रेतकर हत्या कर शव को खेत मे फेंका गया था. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया. छात्र की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे के आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. छात्र के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि गांव निवासी 13 वर्षीय छात्र सोमवार की शाम से गायब था. छात्र का शव सरसों के खेत से बरामद हुआ है. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा गया तो पता चला कि छात्र अपने दोस्तों के साथ निकला था. उसके बाद से घर नहीं पहुंचा. सीसीटीवी में दिख रहे छात्र के दोस्तों की पहचान की जा रही है. उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. शव को देखने से लग रहा है कि हत्यारों ने पहले उसके साथ कुकर्म किया. उसके बाद पकड़े जाने के डर से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ेंः Sambhal में किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म, तीन युवकों ने वारदात को दिया अंजाम, एक गिरफ्तार
