Saharanpur Police team Attacked : सहारनपुर में पुलिस टीम पर हमला कर गुस्साए लोगों ने गाड़ी तोड़ी, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:21 PM IST

Etv Bharat

UP Police Attacked : शराब खरीदने को लेकर दुकान के सेल्समैन से ग्राहक का हुआ था विवाद. मामूली कहासुनी मारपीट में बदल गई और ग्राहक पुलिस बुला ली. पुलिस जब आरोपियों को ले जा रही थी तो लोगों ने विरोध कर दिया.

सहारनपुर में पुलिस टीम पर हमले की घटना के बारे में जानकारी देते एसपी देहात सूरज राय.

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. जानलेवा हमला करने वालों ने डायल 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के साथ ही सरकारी बोलेरो कार में भी तोड़-फोड़ की. पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस टीम पर हुए हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दो हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

मामला सहारनपुर जनपद में फतेहपुर के गांव बढेडी घोघू का है. बीती रात यानी शनिवार की रात शराब के ठेके पर करीब साढ़े दस बजे सेल्समैन से कुछ लोगों की कहासुनी हो गई. शराब खरीदने को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया. शराब की दुकान के सेल्समैन आशीष ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ग्राहक के साथ मारपीट कर दी. इसकी सूचना ग्राहक ने डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सिपाही पूछताछ के लिए आरोपियों के घर पहुंचे.

पुलिस ने आरोपियों एवं परिजनों से बात करनी चाही तो सेल्समैन आशीष और उसके साथी नेत्रपाल ने उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद डायल 112 चालक विश्वास, हेड कांस्टेबल विपिन व कांस्टेबल रवि ने बमुश्किल मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. लेकिन गुस्साए युवकों ने गली में खड़ी डायल 112 की बोलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी. आरोपियों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच फतेहपुर पुलिस ने आशीष एवं उसके साथी नेत्रपाल को गिफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंः गाजीपुर में नकली नोट के बड़े रैकेट का खुलासा, गिरोह छह सदस्य गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.