Saharanpur में हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी के जनाजे में उमड़ा जनसैलाब

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 8:18 PM IST

Etv bharat

सहारनपुर में इस्लामिक जगत की बड़ी शख्सियत हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी का इंतकाल हो गया. उनके जनाजे में जनसैलाब उमड़ पड़ा.

सहारनपुर: मिर्जापुर क्षेत्र में इस्लामिक जगत की बडी शख्सियत हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी कश्मीर वालों के इंतकाल के बाद नमाज ए जनाजा में शामिल होने के लिये जनसैलाब उमड पड़ा. मजाहिर उलूम के शैखुल हदीश मौलाना मौ. आकिल ने हजरत का नमाज ए जनाजा अदा कराया.

हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी के जनाजे में जनसैलाब उमड़ा.


इस्लामिक जगत की बडी शख्सियत हजरत मुफ्ती अब्दुल गनी कश्मीर वालों का लम्बी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया था. उनके जनाजे की नमाज मिर्जापुर के गांव मगनपुरा में स्थित हजरत के मदरसा दारूल उलूम निजामिया में अदा कराई गई. नमाज ए जनाजा मजाहिर उलूम सहारनपुर के शैखुल हदीश मौलाना मो. आकिल ने अदा कराई. नमाज ए जनाजा में बडी तादात में लोगो ने शिरकत की. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.


कश्मीर के शाही इमाम मुफ्ती इनायतुल्ला व पंजाब के शाही इमाम मौलाना उस्मान भी हजरत के इन्तकाल की खबर सुनकर मिर्जापुर के गांव मगनपुरा में पहुंचे और हजरत की जियारत की. मदरसे के एक जिम्मेदार के मुताबिक कश्मीर से दारूल उलूम देवबन्द के रूकनी शूरा के सदस्य मौलाना रहमतुल्ला, मौलाना फतेह मुहम्मद, मौलाना अब्दुल्लाह, लोन पाम्पुर पुलवामा से गुलाम मुहम्मद, अनन्तनाग से मौलाना यूनुस मजाहिरी भी हजरत के इन्तकाल की खबर पर मदरसे में पहुंचे और नमाज-ए-जनाजा में पहुंचे.

वहीं, बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, बेहट विधानसभा के सपा विधायक उमर अली खान, पूर्व विधायक व बसपा नेता इमरान मसूद व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद भी मिर्जापुर के गांव मगनपुरा पहुंचे और हजरत की जियारत की. मिर्जापुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पीयूष दीक्षित फोर्स के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे रहे.


बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया शोक
सहारनपुर जिले के बादशाहीबाग के पास स्थित मदरसा दारूल उलूम निजामिया मदीनतुल इस्लाम के संस्थापक व मशहूर आलम - ए- दीन हज़रत मुफ्ती अब्दुल गनी के इंतकाल पर बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी दुःख जताया. उन्होंने ट्विट में लिखा कि प्रख्यात इस्लामिक स्कॉलर प्रोफेसर मुफ्ती अब्दुल गनी अजहरी के इंतकाल हो जाने की खबर अति दुखद है. उनके परिवार एवं उनसे जुड़े अन्य लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. कुदरत उन सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे. वहीं, मिल्ली कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना अब्दुल्ला मुगीशी ने भी दुख जताया है. वहीं, मदरसा जामिया रहमत में भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः Amazing Love Story: जिसके प्यार में सना बनी सोहेल, उसी ने किया शादी से इनकार, कहा-जाओ फिर लड़की बन जाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.