हनीट्रैप में पति और पत्नी गिरफ्तार, उधारी के पैसे मांगने पर युवक का अश्लील वीडियो बनाकर मांगी रंगदारी

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 8:57 PM IST

etv bharat

सहारनपुर में हनीट्रैप मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. दंपति एक युवक का अश्लील वीडियो बनाकर रंगदारी मांग रहे थे.

सहारनपुर: जनपद में पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए पति पत्नी पर रंगदारी समेत हनीट्रैप के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक रंगदारी मांगने और लूट करने के मामलों में वांछित चल रहा था. अभियुक्त ने एक युवक से 50 हजार रुपये उधार लिए थे, लेकिन वापस मांगने पर न सिर्फ पैसे वापस करने से मना कर दिया बल्कि पत्नी के साथ मिलकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा था. हद तो तब हो गई जब पकड़े गए पति-पत्नी ने उधार देने वाले युवक को बहाने से अपने घर बुलाया और अपनी पत्नी के साथ उसका अश्लील वीडियो बना लिया. आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की गई. आरोपी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना नगर कोतवाली इलाके में रहने वाले अमरीक ने मुकेश कुमार से जनवरी 2022 में 50 हजार रुपये उधार लिए थे. लेकिन, अमरीक उधार लिए पैसे वापस देने में आनाकानी कर रहा था. जब भी पैसों की मांग की जाती तो वह टरका देता था. पीड़ित मुकेश कुमार के मुताबिक 22 जनवरी 2022 को अमरीक ने उसे पैसे देने के बहाने अपने घर पर बुलाया था. जहां अमरीक ने अपनी पत्नी दीपा के साथ मिलकर न सिर्फ जबरन उसके कपड़े उतार दिए, बल्कि पत्नी दीपा के साथ अश्लील वीडियो बना ली थी. वीडियो के बनाने के बाद अमरीक और दीपा ने मुकेश के साथ हनीट्रैप का खेल शुरू कर दिया.

मुकेश कुमार का आरोप है कि वीडियो दिखाकर उससे 1.50 लाख रुपये और ठग लिए. इतना ही नहीं इसके बाद उनकी मांग और बढ़ती चली गई. इसके बाद पीड़ित ने जून 2022 में थाना जनकपुरी में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. दोनों पति पत्नी को बुधवार की सुबह देहरादून से गिरफ्तार कर लिया (Husband wife arrested in honeytrap case) गया है.

यह भी पढे़ं:फौजियों को हनीट्रैप में फंसाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक युवती समेत दो गिरफ्तार


एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने एक युवक की जबरन वीडियो बना ली थी. इसको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे जबकि पीड़ित युवक को उधार लिए 50 हजार रुपये वापस देने के बहाने बुलाया गया था. अमरीक और दीपा ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख रुपये ठग लिये थे. थाना नगर कोतवाली पुलिस ने आज सुबह देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए अमरीक के खिलाफ कई थानों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढे़ं:इस लड़की के झांसे में न आएं आप, सोशल मीडिया से 49 लोगों को बना चुकी है हनीट्रैप का शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.