रामपुर में 'दुनिया का सबसे बड़ा रामपुरी चाकू' कर रहा आपका इंतजार, जानिए इसके पीछे की क्या है कहानी

author img

By

Published : Jan 27, 2023, 5:50 PM IST

Updated : Jan 27, 2023, 5:55 PM IST

Rampuri knife

रामपुर के जौहर में प्रशासन ने 20 फीट लंबा रामपुरी चाकू का मॉडल लगाया गया है (world largest Rampuri knife). दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा रामपुरी चाकू है.

रामपुरः आपने अपने आस-पास या फिल्मों में रामपुरी चाकू जरूर देखा होगा या फिर सुना होगा. रामपुर का मशहूर रामपुरी चाकू इस जिले की पहचान है, जिसके इतिहास को बरकरार रखने और पर्यटकों को आर्कषित करने के लिए जिले के जौहर चौक पर रामपुरी चाकू का मॉडल लगाया गया है. जो 20 फीट लंबा और करीब साढ़े आठ क्विंटल से ज्यादा वजनी है. दावा है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा रामपुरी चाकू है.

  • Uttar Pradesh| Model of Rampuri Chaku installed at Johar Chowk in Rampur

    We are trying to revive a very important history of Rampur. Rampuri Chaku is famous in itself: Ravindra Kumar Mandar, Rampur DM pic.twitter.com/A3DXr6xXMB

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने बताया कि 'रामपुर का पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान है. रामपुर के एक बहुत ही महत्वपूर्ण इतिहास को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं. रामपुर के जौहर चौक पर रामपुरी चाकू का मॉडल लगाया गया है. रामपुरी चाकू अपने आप में काफी मशहूर है. रामपुर में लोग घूमने आएं, हम यहां के उत्पादों के कारीगरों को प्रोतसाहित करने का प्रयास कर रहे हैं.'

ये है मॉडल की खासियतः रामपुरी चाकू के इस मॉडल को बनाने में करीब 35 लाख खर्च किए गए है, जो मेटल से तैयार किया गया है. मॉडल के लिए मेटल मुरादाबाद से मंगाए गए हैं. 20 फीट लबें इस चाकू का वजन साढ़े आठ क्विंटल से ज्यादा है. इसमें ब्रास का भी इस्तेमाल किया गया है.

रामपुरी चाकू रखने पर लग गई थी रोक: गौरतलब है कि रामपुरी चाकू की लोकप्रियता फिल्मों में उसके इस्तेमाल के बाद से काफी बढ़ गई. फिल्मों में गुंडे इस चाकू का खूब इस्तेमाल करते थे, इनकी देखा-देखी असल जिंदगी में भी रामपुरी चाकू का इस्तेमाल तेजी से होने लगा. आपराध की दुनिया से तालुक रखने वाले अपराधियों का यह महत्वपूर्ण अंग बना गया था. जिसके बाद सरकार ने इसपर रोक लगाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये. प्रदेश सरकार ने 90 के दशक में साढ़े 4 इंच से ज्यादा लंबे ब्लेड वाले चाकू को बनाने और पास रखने पर रोक लगा दी थी. हालांकि कुछ समय बाद रामपुर के लिए विशेष रियायत के तौर पर 10 सेंटीमीटर ज्यादा लंबे ब्लेड वाले रामपुरी चाकू बनाने की अनुमति दी गई. लेकिन कुछ वक्त बाद धीरे-धीरे यह कारोबार सिमट गया.

ये भी पढ़ेंः Cultivation of Raspberry:मुंबई व लखनऊ के लोगों की जुबान पर रस घोल रही ताजनगरी की रसभरी, किसान हुआ मालामाल

Last Updated :Jan 27, 2023, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.