रामपुर रोडवेज बस की वर्कशॉप बनी तालाब, कीचड़ से होकर गुजरते हैं लोग

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 1:33 PM IST

रामपुर रोडवेज बस की वर्कशॉप

रामपुर रोडवेज बस की कार्यशाला बनी तालाब, पानी भरने से खराब हुई सड़कें. कार्यशाला में आए कर्मचारी पानी और कीचड़ से होकर हैं गुजरते. रोडवेज के एआरएम कपिल वाष्णेय ने शासन से मंजूरी नहीं मिलने की कही बात.

रामपुरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच रामपुर रोडवेज बसों (Rampur Roadways Bus) की कार्यशाला जहां पर बसों की मरम्मत की जाती है, इस वक्त ये किसी तालाब से कम नजर नहीं आ रहा है. रोडवेज की कार्यशाला में पानी भर गया है और सड़कें खराब हो गई हैं. उसी में बसों का आवागमन भी जारी है और मरम्मत भी की जा रही है. यह स्थिति कई सालों से इसी तरह बनी हुई है और सरकार का भी ध्यान इस पर नहीं है.

यह भी पढ़ें- प्रयागराजः प्रतियोगी छात्रों के खिलाफ FIR वापस लेने की मांग


रोडवेज के एआरएम कपिल वाष्णेय का कहना है कि उन्होंने शासन को लिखकर दिया है, जब शासन से मंजूरी आएगी तब यह काम हो पाएगा. कार्यशाला में पानी भरा हुआ है. परेशानी से बसों का आवागमन हो रहा है. कार्यशाला में पानी और कीचड़ भरा हुआ है. बसों के आवागमन से इस कदर परेशानियां हैं कि कार्यशाला में आए कर्मचारी को पानी में से ही होकर गुजरना पड़ता है. यह कार्यशाला योगी आदित्यनाथ सरकार ( yogi adityanath government) की पोल खोल रही है कि हमने गड्ढा मुक्त यूपी कर दिया है.

रामपुर रोडवेज बस
एआरएम कपिल वाष्णेय ने कहा कि सड़क ऊंची हो गई है और कार्यशाला नीचे है, इसलिए बाहर का पानी अंदर आ जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हमने शासन को लिखकर भेजा है, वहां से मंजूरी मिलने के बाद टाइल्स लगाई जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.