वाराणसी: विस्फोटकों के ढेर पर था बड़ागांव, ऐसे हुआ खुलासा

वाराणसी: विस्फोटकों के ढेर पर था बड़ागांव, ऐसे हुआ खुलासा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के बड़ागांव में एक पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. इस दौरान कुल एक करोड़ 50 लाख रुपये का विस्फोटक बरामद हुआ. फैक्ट्री के मालिक पर जुर्माना लगाया गया है. साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है.
वाराणसी: जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देश पर जिले में पटाखे के अवैध व्यापार और फैक्ट्री-गोदाम के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस ने रविवार को बड़ागांव में पटाखे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में वाणिज्य कर विभाग, राजस्व विभाग और बड़ागांव पुलिस शामिल रही.
फैक्ट्री पर लगा जुर्माना
दीपावली में अवैध पटाखों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में अब तक की ये सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है. फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ सेल टैक्स ने 12 लाख 6 हजार का टैक्स और लगभग इतनी ही राशि का जुर्माना लगाते हुए विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है. बड़ागांव पुलिस पटाखा व्यवसायी शाबी अली के विरुद्ध शनिवार की देर रात मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है.
पुलिस टीम ने दिखाई मुस्तैदी
जिलाधिकारी और एसएसपी को सूचना मिली कि हिंदुस्तान फायर वर्क्स नामक पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में क्षमता से अधिक विस्फोटक रखा गया है. सूचना मिलते ही अधिकारियों ने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक वाराणसी मार्तंड प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी बड़ागांव नितेश प्रताप सिंह, डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी पिण्डरा जयप्रकाश, राजस्व विभाग और थानाध्यक्ष बड़ागांव मुरली धर के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त गोदाम पर छापामारी की. तीन दिनों तक मैराथन जांच के दौरान लाइसेंस के मानक के विपरित अधिक मात्रा में गोदाम के अंदर पटाखे पाए गए. इस पर कार्रवाई की गई.
