दो बच्चियों के साथ रायबरेली में महिला नहर में कूदी, मां की मौत और बच्चियां लापता

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 3:54 PM IST

Etv Bharat Woman jumps into canal in Rae Bareli

बुधवार को दो बच्चियों के साथ उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महिला नहर में कूदी. (Woman jumps into canal in Rae Bareli). इसमें मां की मौत हो गयी. वहीं दो बच्चियां तेज बहाव में बह गयीं.

जानकारी देते हुए एसपी आलोक प्रियदर्शी

रायबरेली: बुधवार की सुबह महराजगंज तहसील के चंदापुर गांव में उस समय हड़कम्प मच गया, जब पति पत्नी के बीच विवाद हुआ. इसके बाद नाराज पत्नी ने अपने दो बच्चों के साथ गांव के करीब बह रही नहर में छलांग लगा दी. जब तक आस पास के लोग मौके पर पहुंचते. तीनों नहर में लापता हो चुके थे.

रायबरेली में महिला नहर में कूदी तो इसकी सूचना आनन फानन पुलिस को दी गई. रायबरेली पुलिस ने गोताखोरों को नहर में तीनों की खोज में लगाया. कड़ी मशक्कत के बाद महिला का शव मिल गया, लेकिन बच्चों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार की सुबह जिले की महराजगंज तहसील क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी इस्माइल और उसकी पत्नी जौहरनिशा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद से नाराज होकर जौहर निशा अपनी दो बेटियों तीन वर्षीय आयशा और ग्यारह माह की इरम को लेकर घर से निकल पड़ी.

परिजनों ने सोचा कि वो कहीं गई होगी, लेकिन नाराज जौहरनिशा गांव से कुछ दूर पर बह रही इंदिरा गांधी नहर पर पहुंची और बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी (Woman jumps into canal in Rae Bareli). ये देख आस पास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचनी पुलिस को दी. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नहर में तीनों की तलाश शुरू की. कुछ देर बाद मां का शव तो मिल गया, लेकिन दोनों बेटियां लापता थीं. उनकी तलाश की जा रही है.


रायबरेली में महिला दो बच्चियों के साथ नहर में कूदी. इस मामले में महराजगंज क्षेत्राधिकारी राम किशोर ने ईटीवी भारत की टीम को दूरभाष पर बताया कि एक महिला के दो बच्चियों के साथ नहर में कूदने की जानकारी मिली थी. मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर उनकी तलाश कराई तो महिला का शव मिल गया. बच्चियों की तलाश हो रही है. महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- वृंदावन पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नीम करोली मंदिर में की पूजा अर्चना

Last Updated :Jan 4, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.