रायबरेली जिला जेल में सिपाही को पीटने का मामला, 5 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर किया गया निलबिंत

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:51 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 11:09 PM IST

etv bharat

रायबरेली जिला जेल के बाहर सिपाही को उसके साथी पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह पिटाई कर दी. सिपाही को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामले में पीड़ित सिपाही की तर्ज पर मुकदमा दर्ज कर 5 सिपाहियों को निलबिंत कर दिया गया है.

रायबरेली जिला जेल के बाहर सिपाही को उसके साथी पुलिसकर्मियों द्वारा पीटने का वायरल वीडियो

रायबरेलीः जिला जेल गेट पर सोमवार को सिपाही को साथी पुलिसकर्मियों द्वारा बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों की पिटाई से सिपाही बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पीड़ित सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वायरल वीडियो में सिपाहियों की पहचान होने के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

जिला कारागार रायबरेली में तैनात सिपाही मुकेश दुबे जेल में भंडारे ड्यूटी पर तैनात है. वह अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद अपने आवास जा रहा था. इसी दौरान जेल में ही तैनात 5 सिपाहियों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. पीड़ित सिपाही मुकेश दुबे ने आरोप लगाया कि उसे जेल के 5 सिपाहियों ने बुरी तरह पीटा है. मुकेश दुबे ने 5 सिपाहियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उस पर भंडारे के अंदर बनने वाले खाने की क्वालिटी खराब करने का दबाव बना रहे था. दबाव बनाने वाले जेल में तैनात उच्च अधिकारियों के अर्दली हैं और निजी कैंटीन चलाते हैं. मुकेश ने बताया कि भंडारे में अच्छा खाना बनने से निजी कैंटीन की बिक्री प्रभावित हो रही थी. इसी को लेकर कैंटीन संचालकों ने अपने विश्वासपात्र सिपाहियों से उसे पिटवाया है.

पीड़ित सिपाही मुकेश दूबे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

वहीं, हमले में घायल सिपाही मुकेश दुबे की पत्नी रुचि ने बताया कि जिन लोगों ने हमला किया है, वह जेल के अंदर अवैध कैंटीन चलाते हैं. पिछले 1 महीने से कैंटीन चलाने वाले जेल के सिपाही बराबर दबाव बना रहे थे कि कैदियों को मिलने वाले खाने में गड़बड़ी करो, ताकि जेल में बंद बंदी कैंटीन से खाना ले. लेकिन उन्होंने बंदियों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया. इसी से नाराज होकर मंगलवार को सिपाही विजय सिंह, सौरभ वर्मा, प्रवेश सिंह, राजीव शुक्ला व जसवंत कुमार ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

पीड़ित सिपाही का आरोप एससी एसटी एक्ट लगाने की हुई कोशिशः रायबरेली जिला जेल में मुकेश दुबे की पिटाई के बाद मंगलवार को सुबह से की जा रही पेशबंदी शाम होते-होते धराशाही हो गई. मारपीट का वीडियो वायरल होते ही जिला पुलिस से लेकर जेल प्रशासन तो को अपने कदम पीछे खिंचने पड़े. पीड़ित सिपाही मुकेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में एससी एसटी ऐक्ट के दुरुपयोग करने का भी प्रयास किया गया. पीड़ित सिपाही मुकेश का आरोप है कि की उसका मुकदमा नहीं दर्ज किया जा रहा था. वहीं, आरोपी ने एससी एसटी एक्ट के तहत पीड़ित सिपाही के खिलाफ तहरीर दे दी. शहर कोतवाली पुलिस जांच के नाम पर मामले को निपटाने की जुगत में ही थी तभी पिटाई का वीडियो वायरल हो गया.

  • भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है और ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं। उप्र की एक ज़िला जेल में भ्रष्टाचार में साथ न देने पर पुलिसवाले ही पुलिसवाले को पीट रहे हैं।

    पुलिस से झूठे मुक़दमे करवानेवाली भाजपा सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया है।

    कोई सुननेवाला है क्या? pic.twitter.com/PuzFqMJpZu

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साधा निशानाः पिटाई का वीडियो वायरल होन के उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ठ्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश पुलिस और सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा कि 'भाजपा सरकार में बेईमान के हाथ में लाठी है और ईमानदार प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं. उप्र की एक जिला जेल में भ्रष्टाचार में साथ न देने पर पुलिसवाले ही पुलिसवाले को पीट रहे हैं. पुलिस से झूठे मुकदमे करवाने वाली भाजपा सरकार ने पुलिस को भ्रष्ट कर दिया है. कोई सुननेवाला है क्या?

ये भी पढ़ेंः कैसे रुकेगी चेन स्नैचिंग सुस्त पड़ी है पुलिस, विधि आयोग ने भी जाहिर की चिंता

Last Updated :Dec 27, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.