एंबुलेंस नहीं मिली तो पति को रिक्शे से लेकर अस्पताल पहुंची महिला, सिटी मजिस्ट्रेट ने की मदद

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:13 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 7:29 AM IST

Etv Bharat

रायबरेली में एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला खुद रिक्शे में पति को लादकर अस्पताल पहुंची. इस मामले की जानकारी मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा अस्पताल पहुंचीं और महिला के पति के इलाज की व्यवस्था कराई. उन्होंने कहा कि शासन से जो भी सहायता मिल सकती है, वह उसे दिलाने का प्रयास करेंगी.

पीड़िता ने कहा कि पति को रिक्शे से लेकर अस्पताल पहुंची

रायबरेली: जनपद में जिला अस्पताल से एक मामला सामने आया है. जिसने स्वास्थ्य महकमे की पोल खोल दी है. मंगलवार को एक महिला एंबुलेंस नहीं मिलने पर पति को रिक्शे से लेकर अस्पताल पहुंची.

महिला ने बताया कि उसके पास रुपये नहीं थे, वह गरीब है. इसलिए उसे एंबुलेंस नहीं मिली. वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गरीब व असहायों को उचित ईलाज, सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का औचक दौरा कर रहे हैं. उस दौरान कोई भी लापरवाही मिलने पर उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. इसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमे में भ्रष्टाचार फैल रहा है. लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.

सिटी मजिस्ट्रेट ने महिला को दिया हर संभव सहायता का आश्वासन

गरीब व असहायों के लिए संचालित की जा रही 108 व 102 एंबुलेंस भी अब कमाई का जरिया बन गई है. मंगलवार को अपने घायल पति व बच्चों के हाथ रिक्शे पर लेटाकर महिला जिला अस्पताल में लेकर पहुंची. पीड़िता जनपद के मटिहा गांव की निवासी है. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसके पति रामू का एक्सीडेंट हो गया था. वहीं, राहगीरों ने आरोपी से घायल रामू के इलाज के लिए रुपये भी दिलाए थे. लेकिन, वह रुपये रामू के पिता ने ले लिए और बेटे रामू को घर लेकर चले गए. पीड़िता का कहना है कि पिछले दिनों से उसके पति के पास ना तो दवा है और ना ही पिता ने उसे कुछ खाने को दिया है. इतना ही नहीं रुपये लेने के बाद उसे घर से भी भगा दिया. उसके बाद घायल रामू जंगल में रिक्शा चलाकर अपनी गुजर करता है. उसी रिक्शे से उसकी पत्नी उसे लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंची. पीड़िता ने बताया कि जब वह अस्पताल पहुंची और उसने डॉक्टर से पति को दवाई देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ इंजेक्शन लगाया जाता है.

इस मामले की जानकारी होने पर सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा अपने अधीनस्थों के साथ अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने पहले महिला से बात कर उसकी हालत के बारे में जानकारी की. इसके बाद तत्काल उसके घायल पति के इलाज की व्यवस्था के साथ ही सर्दी से बचने के लिए कंबल दिया. यही नहीं उनके खाने पीने की व्यवस्था भी कराई. साथ ही उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया कि शासन से जो भी सहायता मिल सकती है, वो उसको दिलाने का भरकस प्रयास करेंगी.

पढे़ं- संतान न होने पर पति ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से किए वार

Last Updated :Dec 28, 2022, 7:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.