Up Politics News: मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भारत जोड़ो यात्रा पर तंज, जो घर नहीं जोड़ पाए वो भारत क्या जोड़ेंगे

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 10:55 PM IST

विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक

रायबरेली में पहुंचे स्वतंत्र प्रभार उधान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भारत जोड़ों यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग परिवार नहीं जोड़ पाए वो भारत जोड़ने चले हैं. वहीं, बिहार के शिक्षा मंत्री के रामायण के बयान पर कहा कि ये लोग भगवान में अस्था नहीं रखते हैं.

रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार उधान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में युवाओं को रोजगार परक शिक्षा देने के लिए जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यालयों में जाकर युवाओं को प्रेरित किया जाए कि वो इस दिशा में कदम बढ़ाए. इस दौरान राज्यमंत्री ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग परिवार नहीं जोड़ पाए, वे भारता क्या जोड़ेंगे.

यूपी सरकार के स्वतंत्र प्रभार उधान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह जिले के बच्चों व युवाओं की कैरियर काउंसलिंग के लिए सभी अधिकारियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक में शिरकत कर रहे थे. बैठक समाप्त होने के बाद जब वो बाहर निकले तो मीडिया के बिहार के शिक्षामंत्री द्वारा राम चरित मानस के नफरत फैलाने वाले ग्रंथ के सवाल पर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राम चरित मानस ऐसा ग्रन्थ है जिसने दुनिया को जोड़ा है.

मुझे दुख इस बात का है कि जो लोग भारत जोड़ने निकले है. वो लोग अपने घर को नहीं जोड़ पाए और न ही पार्टी को जोड़ सके. ये लोग न रायबरेली और अमेठी जोड़ पाते है. वो भारत जोड़ने की बात करते है. जिनके घर मे राम चरित मानस है उन्हें भारत जोड़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. जो अपने घरों में राम चरित मानस नहीं रखते है उन्हे भारत जोड़ने की जरूरत पड़ती है. जो शिक्षा मंत्री भगवान राम के गुणों में और आचरण में कमी निकालते है उनको भगवान में विश्वास नहीं है.

यह भी पढे़ं:केंद्रीय मंत्री की नसीहत, भारत अटूट है राहुल गांधी पहले कांग्रेस पार्टी को जोड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.