जुए का शौक पूरा करने के लिए पुलिस को किया गुमराह, 1 लाख 90 हजार रुपये चपत लगाने की कोशिश नाकाम

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 9:37 PM IST

चोरी

रायबरेली पुलिस (Rae Bareli police) को टप्पेबाजी की झूठी सूचना देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी जुए के लती हैं.

रायबरेलीः जनपद की पुलिस को टप्पेबाजी की झूठी सूचना देना 2 आरोपियों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों ने कबूल कर लिया है. दोनों आरोपियों की मंशा थी कि वो अपने मालिक के पैसे को हजम कर अपने जुए के शौक को पूरा करेंगे.लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

मंगलवार को पुलिस को झूठी सूचना देने के आरोप में मो कैफ व रजत पर मुकदमा दर्ज होकर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी लखनऊ के खदरा क्षेत्र के निवासी हैं. दोनों वहां के एक बिस्किट व्यापारी के यंहा गाड़ी चलाने का काम करते हैं. 1 जनवरी को कैफ ने डायल 112 पर सूचना दी कि दो व्यक्तियों ने जिन्होंने उससे प्रतापगढ़ के लालगंज से लिफ्ट मांगकर लखनऊ जाने के लिए गाड़ी में बैठ गए थे. उन्होंने सलोन क्षेत्र (salon area) के पास एक होटल पर उसके साथ चाय पी और फिर दूसरी गाड़ी से चले गए. जब वो अपनी गाड़ी में पहुंचा तो बिस्किट की सप्लाई से एक लाख नब्बे हजार मिले रुपये गायब थे. जिसे दोनों युवक उठा ले गए हैं.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर रास्ते के सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला. लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्हें आरोपी कैफ पर शक हुआ. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि लखनऊ के ही अपने साथी रजत के साथ मिलकर उसने वसूली के रुपयों पर हाथ साफ करने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख नब्बे हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी जुए के लती हैं. जुआ खेलने व एक बाइक लेने के लिए उन्होंने ये साजिश रची थी. लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- कौशांबी में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.