यूपी में बरपा बारिश का कहर, कई लोगों की मौत

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 7:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 10:55 PM IST

बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरी

यूपी में शुक्रवार को बारिश का कहर देखने को मिला. बारिश की वजह से कई स्थानों पर कच्चे व जर्जर मकान गिर गए. इसके अलावा कई शहरों की सड़कों पर पानी भर गया.

प्रयागराज/संतकबीरनगर/गोंडा(ईटीवी भारत): यूपी में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पूरे प्रदेश में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश की वजह से अलर्ट भी जारी किया गया है. शुक्रवार को बारिश का कहर प्रदेश भर में देखने को मिला. कहीं बारिश की वजह से गलियां लबालब हो गईं, तो कहीं कच्चे मकान गिर गए. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई. कुछ स्थानों पर बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो गई.

जलभराव से निपटने के लिए नगर विकास मंत्री ने जारी किए दिशा निर्देश
बारिश के कारण होने वाले जलभराव और संचारी रोगों से निपटने के लिए नगर विकास मंत्री ने प्रदेश भर में युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सभी नगरीय निकायों में सेवा पखवाड़ा को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाने के निर्देश दिए. बता दें, कि शुक्रवार को नगर निकाय निदेशालय से लेकर प्रदेश भर नगर निकाय स्तर के अधिकारियों के साथ नगर विकास मंत्री ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की थी.

मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए हमें और भी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी. उन्होंने आदेश दिए कि प्रदेश भर में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए उचित इंतज़ाम किए जाएं. साथ ही, ऐसे मौसम के बाद संचारी रोगों के फैलने का भी खतरा रहता है. इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाए. उन्होंने खासतौर से लखनऊ व कानपुर के नगर आयुक्तों को जलभराव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. साथ ही जिला प्रशासन का सहयोग भी लेने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के क्षेत्रों में ज्यादा बरसात हुई है. इसलिए वहां के अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की जा रही है. प्रदेश के सभी नगर निकायों में सुबह 5 से 8 बजे तक होने वाली नियमित सफाई कराई जाए. उसके बाद अधिकारी और स्थानीय पार्षद आम जनता को साथ लेकर सफाई अभियान चलाएं.

बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरी, 2 बच्चों की मौत
प्रयागराज में बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई. दीवार के नीचे दबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. घटना सराय ममरेज थाना क्षेत्र के छतौना गांव की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला.

बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरी

घटना की जानकारी मिलने पर संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. डीएम में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का अश्वासन दिया. इसके डीएम ने मृतकों के परिजनों को आवासीय योजना दिलाने का बात कही.

गोंडा में आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शुक्रवार को गोंडा जनपद में एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. मृतक खेत में बांस-बल्ली का टेंट लगाकर रहता था. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना करनैलगंज थाना क्षेत्र के दूदा के रमपुरा चौराहे की है. बता दें कि जनपद में बीते 2 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसी बीच शुक्रवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

संतकबीरनगर में भरभराकर गिरा तीन मंजिला मकान का छज्जा
यूपी में पिछले 24 घंटे से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से कई पुराने मकान गिर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को संतकबीरनगर जनपद में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के काशीराम आवास में 3 मंजिला मकान का का छज्जा भरभराकर गिर गया. छज्जा गिरने से कोई जन हानि नहीं हुई है. हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया है. बता दें कि काशीराम आवास के ब्लॉक नंबर-24 के 3 मंजिला आवास का छज्जा गिरने से लोग सहम गए हैं.

आजमगढ़ में हो रही बारिश से तमसा नदी का जलस्तर बढ़ा
पिछले 4 दिनों से आजमगढ़ जनपद में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से तमसा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी के तटवर्तीय व निचले इलाकों में रहने वालों के लिए खतरे की घंटी बजने लगी है. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आज एडीएम वित्त राजस्व आजाद भगत सिंह ने शहर के पश्चिमी छोर पर कोलघाट के रेगुलेटर समेत अन्य रेगुलेटर व पंप हाउस की स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहें. रेगुलेटर पर 24 घंटे ड्यूटी होनी चाहिए, जिससे नदी के बढ़ते जलस्तर पर नजर रखी जा सके.

रायबरेली में मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत
लगातार हो रही बारिश के कारण रायबरेली जिले के शहर थाना क्षेत्र में एक पक्का मकान गिर गया. मकान के मलबे में दबकर एक ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए. वहीं, शुक्रवार की देर शाम को गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे मिढुरिन गांव में एक कच्चा मकान आकाशीय बिजली गिरने से ढह गया. मकान के मलबे में दबकर ललित के डेढ़ वर्षीय बच्चे मयंक की मौत हो गई.

इसे पढ़ें- काशी में पान वाला पीएम का जबरा फैन, अपनी दुकान को मोदी के पेपर में छपी खबर से सजाया

Last Updated :Sep 16, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.