उमेश पाल हत्याकांड में बम फटने का नया Video Viral, देखिए कैसे फैली दहशत
Published: Mar 18, 2023, 6:31 PM


उमेश पाल हत्याकांड में बम फटने का नया Video Viral, देखिए कैसे फैली दहशत
Published: Mar 18, 2023, 6:31 PM
उमेश पाल हत्याकांड में बम फटने का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
प्रयागराजः उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक बार फिर सड़क पर बम फटने का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि अचानक बम फटते ही भगदड़ मच जाती है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. यह वीडियो 24 फरवरी को हुई उमेश पाल की हत्याकांड का बताया जा रहा है.
दरअसल, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि अचानक बम फटते ही सड़क पर भगदड़ मच जाती है और सड़क पर धुआं-धुंआ हो जाता है. सब अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते है. जमीन पर बम फटने के बाद निशान भी पड़ जाता है.
यह वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है, जब उमेश पाल की हत्या बम और गोलियों से की गई थी. इस नए वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे सबकुछ सामान्य चल रहा था और अचानक एक बम फटते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं. भगदड़ सी मच गई. सड़क पर धुआं फैल गया.
उमेश पाल की हत्या को 23 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. प्रयागराज पुलिस लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन अभी भी पुलिस के हाथ खाली है. सीसीटीवी में दिख रहे आतंक फैलाने वाले लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
