महंत नरेंद्र गिरि का सफर : गांव की पगडंडी से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद तक

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:12 PM IST

महंत नरेंद्र गिरि

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया है. उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मठ के लोगों से पूछताछ कर रही है. पढ़िए नरेन्द्र गिरि का गांव की पगडंडी से निकलकर संत समाज की अगुवाई करने तक का सफर...

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (narendra giri death news) की आत्महत्या से पूरे संत समाज में शोक की लहर है. महंत नरेन्द्र गिरी (Mahant Narendra Giri) संत समाज और सनातन धर्म की रक्षा के लिए किए गए प्रयास सराहनीय रहे हैं. प्रयागराज शहर के अलापुर में बाघम्बरी मठ (Baghambari Math) की जिम्मेदारी के साथ-साथ संत समाज कि भी जिम्मेदारी भी उन्होंने बखूबी निभाई. सनातन धर्म से लगाव और राजनीतिक गलियारों से जुड़ाव के चलते इनके द्वारा समय-समय पर दिए गए बयान भी सुर्खियों में रहे.

महंत नरेंद्र गिरि प्रयागराज जनपद के अंतर्गत पड़ने वाली फूलपुर तहसील के उग्रसेनपुर क्षेत्र के किसी गांव के रहने वाले थे. शुरुआत से ही इनको संतों से बड़ा लगाव था. जानकारी के मुताबिक गांव में जब कोई संत जाता था तो नरेन्द्र गिरि उनके साथ अपना काफी समय व्यतीत करते थे और धर्म, संस्कृति के बारे में जानकारी लेते रहते थे. सनातन संस्कृति और धर्म से जुड़ाव की वजह से ही नरेन्द्र गिरि युवावस्था में ही अपने गांव से निकलकर संतों की टोली में आ गए और किसी संत के संपर्क में आकर वह राजस्थान पहुंचे. वहां पर वह एक अखाड़े में रहकर संतों की सेवा में जुट गए. संतो के प्रति लगाव और सनातन धर्म के प्रति नरेन्द्र गिरि की सच्ची श्रद्धा संतों और महंतों को खूब भाई. राजस्थान में काफी समय बिताने के बाद वह वापस प्रयागराज आए और यहां पर निरंजनी अखाड़े से जुड़ गए.

इसे भी पढ़ें- नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट : मैं सम्मान से जिया, अपमान से नहीं जी पाऊंगा इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं

अखाड़े से जुड़ने जुड़ने के बाद नरेन्द्र गिरि ने प्रयागराज में मठों के उद्धार के लिए प्रयास शुरू कर दिए. बंधवा स्थित हनुमान मंदिर और बाघम्बरी मठ के पूर्व संचालक के स्वर्गवास के बाद लगभग दो दशक पहले बाघम्बरी मठ की जिम्मेदारी नरेंद्र गिरि को मिली. जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने असम के द्वारा संचालित संस्कृति स्कूलों में वैदिक शिक्षा गोशाला के निर्माण और सबसे महत्वपूर्ण प्रयागराज में हरपुर संत समाज को एक साथ जोड़कर सनातन धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य शुरु कर दिया.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेन्द्र गिरि मौत: सुसाइड नोट में शिष्य का जिक्र, जानिए क्या था विवाद

धर्म की रक्षा के साथ-साथ इनका राजनीति गलियारों से भी नाता रहा है. एक दशक पूर्व प्रयागराज के हंडिया विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक स्व. महेश नारायण सिंह की महंत से नजदीकियों के बाद पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के भी वह करीब रहे हैं. साधु संत की समस्याओं को लेकर सदैव आगे रहने वाले नरेंद्र गिरि धीरे-धीरे हिंदू धर्म से जुड़े. सभी संप्रदाय और धर्म की रक्षा के लिए बने अखाड़ों ने इन्हें अपना अगुआ मानते हुए सर्वसम्मति से अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष घोषित कर दिया. अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनने के बाद नरेन्द्र गिरि ने देश के कोने-कोने में रहने वाले साधु-संतों को एकत्र कर सनातन संस्कृति का प्रचार भी शुरू किया. नरेन्द्र गिरि ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले विश्वस्तरीय माघ मेले, अर्धकुंभ और हाल ही में 2 वर्ष पहले संपन्न हुए कुंभ मेले में देश-विदेश से आए हुए साधु-संतों का कुशल नेतृत्व भी किया.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर पीएम-सीएम ने जताया दुःख, डिप्टी सीएम का ऐलान- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

नरेन्द्र गिरि ने ऐसे संतों पर कड़ा रुख अपनाया, जो धर्म और संस्कृति के पीछे अपने अन्य कार्यों को अंजाम दे रहे थे. कुंभ मेले के आयोजन से पूर्व 18 परिषद के सदस्यों के साथ बैठकर इन्होंने दागी संतों को कुंभ मेले में प्रवेश न देने और उन्हें संत समाज से बाहर का रास्ता दिखाने का कार्य किया, जिसमें बड़े संतों के नाम भी शामिल थे. नरेन्द्र गिरि के इस फैसले ने संत समाज और आम जनमानस के बीच सकारात्मक ऊर्जा देने का कार्य किया. यही नहीं नरेन्द्र गिरि ने उनके परम शिष्य आनंद गिरि को भी मठ से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. हालांकि बाद में आनंद गिरि द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने और धर्म की रक्षा के लिए सदैव कार्य करने का संकल्प लिया. जिसके बाद उन्हें वापस मठ में शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन, हिरासत में शिष्य आनंद गिरि

महंत नरेंद्र गिरि सिर्फ साधु-संतों के बीच ही प्रिय नहीं थे बल्कि वह आम जनमानस के भी वह बहुत करीब थे. वह सदैव सहज भाव से लोगों से मुलाकात करते थे और धर्म संस्कृति का कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहते थे. सनातन धर्म के लिए होने वाले किसी भी आयोजन में वह सदैव आगे रहते थे. पूरे संत समाज को महंत नरेंद्र गिरि की कमी जरूर महसूस होगी क्योंकि जिस कुशलता और नेतृत्व के साथ वह बातों को रखते थे उसे संत समाज सहस्त्र स्वीकार करता था. असमय हुई उनकी मृत्यु ने सिर्फ संत समाज ही बल्कि सनातन धर्म को स्वीकार करने वाला हर व्यक्ति आहत है.

इसे भी पढ़ें- जब गुरुजी ने कभी लेटर नहीं लिखा तब सुसाइड नोट कैसे लिख सकते हैं, मुझे फंसाने की साजिशः आनंद गिरि

मार्च 2015 में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव और मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि को सर्वसम्मति से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया था. हालांकि, जूना अखाड़े के महंत हरिगिरि को परिषद का महामंत्री चुना गया था. इसके पहले प्रयागराज कुंभ में तीसरे शाही स्नानपर्व वसंत पंचमी पर डुबकी लगाने के बाद काशी में पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के चुनाव में मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को दूसरी बार अखाड़े का सचिव नियुक्त किया गया.

इसे भी पढ़ें- आनंद गिरि ने अपने गुरु महंत नरेन्द्र गिरी के पैर पकड़कर मांगी माफी, विवाद खत्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.