Ateek Ahmed के बेटाें काे परिवार के लोगों ने ही फायरिंग करना सिखाया
Published: Mar 18, 2023, 5:43 PM


Ateek Ahmed के बेटाें काे परिवार के लोगों ने ही फायरिंग करना सिखाया
Published: Mar 18, 2023, 5:43 PM
प्रयागराज में अतीक अहमद के बेटों का फायरिंग करने का वीडियो और तस्वीरें लगातार वायरल हाे रहीं हैं. इन्हें लेकर कई तरह की चर्चाओं के बाजार गर्म हैं.
प्रयागराज : अतीक अहमद के बेटों का फायरिंग करते वीडियो और फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिस उम्र में लोगों के घरों के बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, उस उम्र में अतीक के बेटों को पिस्टल से गोलियां चलाना सिखाया जाता था. अतीक के दो बेटों का पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो और फाेटो सामने आया है. यह उस वक्त का बताया जा रहा है जब दोनों नाबालिग थे.
वायरल वीडियो में 15 साल से भी कम उम्र में अतीक अहमद के बेटे सार्वजनिक समारोह में पिस्टल से फायरिंग करते हुए दिख रहे हैं. एक वीडियो में अतीक अहमद के कहने पर उसका एक बेटा पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करता है. शादी समारोह में अतीक के कहने पर एक व्यक्ति उसके बेटे को पिस्टल थमा देता है. इसके बाद अतीक द्वारा कहा जाता है कि चलाओ. इसके बाद उसका बेटा एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग करता है. इसी तरह से सोशल मीडिया पर कई ऐसी फोटो भी वायरल हो रहीं हैं. इसमें अतीक अहमद के एक बेटे को खालिद अजीम उर्फ अशरफ पिस्टल लोड करके देता है. इसके बाद अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा उस पिस्टल से फायर करता हुआ दिख रहा है. वायरल फोटो के बारे में बताया जा रहा है कि चाचा पिस्टल लोड करके देते हैं और भतीजा फायर करता है.
अतीक और अशरफ ही करवाते रहे हैं बेटों से फायरिंग : इन दिनों अतीक अहमद के जेल में बंद एक बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे दूसरे बेटे की वीडियो और फोटो वायरल हो रही है. इसमें पिस्टल से कई राउंड फायरिंग करते हुए बेटे को अतीक अहमद और उसके साथ मौजूद अन्य लोग फायर करने का तरीका बता रहे हैं. वे बेटे काे पिस्टल भी थमा देते हैं. इसी तरह से कई ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रहीं हैं जिसमें पूर्व विधायक जेल में बंद अशरफ अपने भतीजे को पिस्टल लोड करके फायर करने की ट्रेनिंग देता दिख रहा है. फोटो और वीडियो से यह साबित हो रहा है कि अतीक अहमद के बेटों को खुद अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ ही फायरिंग की ट्रेनिंग दिया करते थे.
यह भी पढ़ें : अतीक अहमद की पत्नी पर इनाम बढ़ाने के साथ ही जारी होगा पोस्टर
