महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Sep 21, 2021, 1:30 PM IST

सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने महंत जी के अंतिम दर्शन किए. उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सब व्यथित हैं. उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है.

प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में बाघम्बरी मठ पहुंचे. योगी ने महंत नरेंद्र गिरि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. योगी ने महंत को श्रद्धांजलि भी दी. इस दौरान उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन किए. उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सब व्यथित हैं. संत समाज की ओर से मैंने श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त की.

सीएम योगी ने कहा कि समाज की नरेंद्र गिरि जी ने सेवा की है. कुंभ 2019 को सफल बनाने में उनका अहम योगदान था. हर प्रकार का सहयोग नरेंद्र गिरि जी ने दिया था. उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि का जाना आध्यात्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है.

सीएम योगी ने कहा कि एक घटना का पर्दाफाश होगा. चार अफसर घटना की जांज कर रहे हैं. दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. मंहत जी का कल पोस्टमार्टम होगा.

योगी ने कहा कि प्रयागराज कुंभ की भव्यता, सुरक्षता, 13 अखाड़ों के बीच संवाद और समन्वय, आचार्य धर्माचार्यों के बीच बेहतर संवाद और सम्मान, इन सबको लेकर उन्होंने सुदंर प्रयास किया था. इसी का परिणाम था कि प्रयागराज कुंभ पहली बार वैश्विक मंच पर पहली बार अद्भुत घटना के रूप में जाना जाता है. साधु समाज की समस्या हो, या धर्माचार्यों की समस्या, अखाड़ा परिषद के अंदर या मंदिर की समस्या. हर निर्णय में उनका सानिध्य और सहयोग मिलता था.

सीएम योगी ने किए महंत नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन

सीएम योगी ने कमिश्नर, एडीजी, आईजी, डीआईजी को दिए जांच के आदेश
महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर, एडीजी, आईजी, डीआईजी द्वारा जांच किए जाने की बात कही है. इसके साथ ही सीएम योगी ने बताया कि पंचक होने की वजह से आज महंत नरेंद्र गिरि को समाधि नहीं दी जाएगी. बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मठ बाघम्बरी गद्दी में ही सनातन परम्परा के अनुसार महंत नरेंद्र गिरी को समाधि दी जाएगी. इसके साथ ही महंत नरेंद्र गिरि के मौत के जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात भी कही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला मठ बाघम्बरी गद्दी से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचा. जहां से सीएम योगी आगे के लिए हुए रवाना हो गए हैं.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मौत मामले में उनके शिष्य अमर गिरि की तहरीर पर आनंद गिरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जार्ज टाउन पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि सुसाइड नोट में आनंद गिरि के साथ ही मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आद्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी का नाम नहीं दर्ज किया गया है. नरेंद्र गिरि के शिष्य अमर गिरि की तहरीर में सिर्फ आनंद गिरी का ही नाम दिया गया है.

वहीं एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि इस मामले में कोई भी व्यक्ति गिरफ़्तार नहीं है, हिरासत में है. पूछताछ के बाद अगर गिरफ़्तार का आधार होगा तो आगे की कार्रवाई करेंगे, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसपर निष्पक्ष विवेचना करेंगे. इस मामले में समय नहीं लगेगा, चीचें जल्द स्पष्ट हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि मौत मामले मे एडिशनल एसपी ओपी पांडेय से पुलिस पूछताछ करेगी. साथ ही समाजवादी पार्टी नेता इंदु प्रकाश मिश्रा और भाजपा नेता सुशील मिश्रा से भी पुलिस पूछताछ करेगी. इन तीनों लोगों ने नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच सुलह समझौता करवाया था.

संतों में नरेंद्र गिरि की मौत पर बड़ी नाराजगी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के बाद संतों में भी बड़ी नाराजगी है! अमेठी से आये हमेशा सुर्खियों में रहे मौनी बाबा ने कहा की इतने सरल स्वभाव के थे कि वह कभी आत्महत्या नहीं कर सकते हैं, जो हर परिस्थितियों में सामना करने को तैयार रहते थे. सरकार को चाहिए कि जो दोषी है उस पर कार्रवाई हो और इस घटना की सीबीआई जांच की भी मांग की है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के बाद रात से ही संतों का आना जाना लगा है. सभी संतों में इस घटना को लेकर दुख की लहर दौड़ गई है, जो भी संत इनके दर्शन करने आ रहा है, आंख में आंसू लिए अपनी बातों को कह रहा है. अमेठी से आए मौनी बाबा ने कहा कि कि इतना बड़ा संत अगर आत्महत्या के लिए विवश किया गया है, तो इसके पीछे कौन है. इतना बहादुर संत आत्महत्या क्यों कर लिया. इस पर भी जांच कराई जाए. उन्होंने आगे कहां कि अभी कुछ दिन पहले ही हमारी महंत जी से मुलाकात हुई थी. संतो ने बैठकर नरेन्द्र गिरि से राम मंदिर निर्माण पर चर्चा की थी. कहा था कि मंदिर निर्माण के लिए संतों को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनके साथ हमारी पुरानी यादें हैं. उन्होंने मुझे रुद्राक्ष की माला भेंट किया था और इतने सरल स्वभाव के थे कि वह मुझे इतने बड़े पद पर होते हुए भी हमारे गाड़ी तक छोड़ने चले आया करते थे. कहा है कि जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी कराया जाएगा, लेकिन हर तथ्यों पर जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें- महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: जानिए क्या लिखा है FIR में, आनंद गिरि‍ को बनाया गया नामजद आरोपी

वहीं कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि पुराने क्रियाकलापों को देखते हुए हर एक एक बिंदु पर जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा वह बख्शा नहीं जाएगा. हम किसी को छोड़ने वाले नहीं हैं जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा. उस पर कड़ी कार्रवाई होगी, उसको ही बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated :Sep 21, 2021, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.