बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ पर हत्या के मामले में आरोप तय

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:14 PM IST

अशरफ पर हत्या के मामले में आरोप तय

प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA COURT) ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर 2016 में हुई हत्या के मामले में आरोप तय कर दिया है. वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये हुई मामले की सुनावाई. मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी.

प्रयागराज : बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ पर प्रयागराज की स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट (MP-MLA COURT) में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ पर हत्या के आरोप को तय कर दिया है.

आपको बता दें कि 2016 में जितेंद्र कुमार नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. धूमनगंज थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. इस मामले में उस वक्त अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ को आरोपी नहीं बनाया गया था. बल्कि उस मामले में उमेश पाल व अन्य को आरोपी बनाया गया.

बाद में आरोपी बनाए गए उमेश की तरफ से मामले की जांच के लिए अफसरों से गुहार लगायी गयी थी. जिसके बाद मामले की जांच में हत्या की घटना में अशरफ का नाम सामने आया और पुलिस ने उसे आरोपी बनाया. अब उस मामले की सुनवाई प्रयागराज की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में हो रही है. मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी 2022 को होगी.

इसे भी पढे़ं- फैक्ट्री में टैंक की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत, 4 की हालत गंभीर


बरेली जेल से वीसी के जरिये हुई सुनवाई

पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की बरेली जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने जब अशरफ पर आरोप तय किया तो अशरफ ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से साफ इंकार किया. उसने कोर्ट से कहा कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है. उसका घटना से कोई वास्ता नहीं है. आपको बता दें कि अतीक अहमद जहां गुजरात की जेल में बंद हैं वहीं उसका छोटा भाई खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है. मंगलवार को बरेली जेल से ही वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये उसकी पेशी कोर्ट में हुई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.