अतीक के भाई अशरफ की पत्नी और साले ने बेच डाली थी वक्फ की करोड़ों की संपत्ति, अब सात के खिलाफ मुकदमा

अतीक के भाई अशरफ की पत्नी और साले ने बेच डाली थी वक्फ की करोड़ों की संपत्ति, अब सात के खिलाफ मुकदमा
Atiq Ahmed Brother Ashraf News : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद गिरोह को चलाने के लिए अशरफ की पत्नी जैनब और साले ने वक्फ की संपत्ति को बेचकर उस पर प्लॉटिंग शुरू करा दी थी.
प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के गैंग के साथ मिलकर मुतवल्ली और उसकी पत्नी द्वारा वक्फ की कई बीघे जमीन को बेच डालने का मामला सामने आया है. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में वक्फ की कई बीघे जमीन को अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी ने मुतवल्ली और उसकी पत्नी के साथ मिलकर बेच डाला. यही नहीं कई बीघे जमीन पर प्लॉटिंग भी शुरू कर दी.
इसके बाद जमीन की देखरेख करने वाले ने जब वक्फ की संपत्ति बेचे जाने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और धमकी भी दी गई. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित माबूद अहमद की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित माबूद अहमद ने आरोप लगाया है कि अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब और उसके भाइयों ने गैंग मेंबर्स के साथ मिलकर वक्फ के मुतवल्ली मोहम्मद असियम और उसकी पत्नी जिनन्त से मिलकर 50 करोड़ से अधिक कीमत की जमीनों को बेच डाला और गुंडई के दम पर विरोध करने वालों को डरा धमकाकर चुप करवा दिया.
वक्फ की जमीन पर प्लॉटिंग शुरू करवा दी. पीड़ित ने साल भर पहले भी इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई थी और अफसरों से शिकायत की थी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. बाद में वक्फ बोर्ड की संपत्ति की देखरेख करने वाले मोहम्मद माबूद की शिकायत पर मई में जांच शुरू हुई तो आरोप सही पाए गए थे. प्रयागराज पुलिस ने मोहम्मद माबूद की तहरीर पर अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उसके भाई जैद, सद्दाम, सिवली, तारिक और मुतवल्ली मोहम्मद असियम व उसकी पत्नी जिनन्त के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है.
आरोप लगाया गया है कि मुतवल्ली और उसकी पत्नी ने वक्फ को मिली 10 अलग-अलग गाटों की कई बीघा जमीन जिसकी कीमत 50 करोड़ से अधिक है, उस जमीन को माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी और उसके भाई व गैंग मेम्बर्स को बेच दिया. पीड़ित का यह भी आरोप है कि मुतवल्ली और उसकी पत्नी ने जैनब से जमीन का सौदा करने के बाद उसको बेचने का काम भी शुरू कर दिया है.
अतीक अशरफ की हत्या के बाद से वक्फ की जमीन को बेचकर माफिया गैंग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए जमीनों का सौदा शुरू कर दिया है. जिसके बाद वक्फ की संपत्ति की देखरेख करने वाले माबूद अहमद ने आरोप लगाया है कि 16 नवम्बर को उसने वक्फ की जमीन को बेचे जाने पर निर्माण करवाये जाने का विरोध किया तो उसको धमकी दी गयी. जिसके बाद उसने पूरामुफ्ती थाने में लिखित शिकायत देकर वक्फ की संपत्ति और उसकी रक्षा करने के लिए पुलिस से गुहार लगायी गयी है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
