एसपी ने पेश की मानवता की मिशाल, सड़क दुर्घटना में घायल युवक को भेजा अस्पताल
Published: Dec 17, 2022, 6:56 AM


एसपी ने पेश की मानवता की मिशाल, सड़क दुर्घटना में घायल युवक को भेजा अस्पताल
Published: Dec 17, 2022, 6:56 AM
प्रतापगढ़ में एसपी ने मानवता की मिशाल पेश की है. एसपी ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक अपने स्कॉट गाड़ी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
प्रतापगढ़ः जिले में एसपी सतपाल अंतिल ने मानवता की मिशाल पेश की है. एसपी ने सड़क दुर्घटना में घायल युवक अपने स्कॉट गाड़ी से मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ था.
बता दें कि एसपी अपनी सरकारी गाड़ी से लालगंज जा रहे थे. भुवालपुर डोमी के पास सड़क किनारे युवक घायल अवस्था में पड़ा था. एसपी की निगाह घायल युवक की ऊपर गई, तो अपनी गाड़ी रोककर उसके पास गए और उसे अपने ही स्कॉट गाड़ी से मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां उसका उपचार चल रहा है. घायल युवक जेठवारा थाना क्षेत्र के कैलाहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा. फिलहाल युवक का पुलिस की देखरेख में मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है.
पढ़ेंः सहारनपुर में रेलवे ट्रैक पर ट्रक में लगी आग, जाने कैसे हुआ हादसा
