डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 8:39 PM IST

ETV BHARAT

प्रतापगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शैक्षिक महाकुंभ का उद्घाटन किया.

प्रतापगढ़ः शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) कार से प्रतापगढ़ पहुंचे. जहां भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने शैक्षिक महाकुंभ के कार्यक्रम (Programs of Shikshak Mahakumbh) में शामिल होते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला बेल्हा देवी मंदिर पहुंचकर मां बेल्हा देवी का दर्शन पूजन किया.

इस दौरान डिप्टी सीएम प्रतापगढ़ के भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनसे संवाद किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी के नेताओं से 2024 के चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा. इसके बाद डिप्टी सीएम विकास भवन पहुंचे. जहां पर सरकारी विभाग की लगी प्रदर्शनी को देखा. इसके बाद वहां करोड़ों की परियोजनाओ का बटन दबाकर लोकार्पण किया. डिप्टी सीएम ने विकास भवन में अफसरों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.

प्रतापगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने यह बात कही

लखीमपुर खीरी में हुए दो बहनों के रेप के बाद हत्या के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा की कोई अपराध करेगा तो बचेगा नहीं. पुलिस ने तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार किया है. कोई अपराध करेगा या अपराधी को संरक्षण देगा उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-लखनऊ के हादसे में झांसी के छह लोगों की गई जान, परिवार में बची सिर्फ बूढ़ी मां

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर कुछ मौलाना और ओवैसी के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कोई भी मौलाना इस मदरसे सर्वे का विरोध नहीं कर रहा है. सिर्फ भाजपा विरोधी लोग इसका विरोध कर रहे हैं. हमें इसकी चिंता नहीं है. हम मदरसे की शिक्षा को सुधारने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिले उपहारों की होगी नीलामी, नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान की जाएगी रकम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.