करोड़ों की लागत से बनी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, हाथ से उखाड़ते हुए वीडियो वायरल

करोड़ों की लागत से बनी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल, हाथ से उखाड़ते हुए वीडियो वायरल
जिले में तीन करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना (Pradhan Mantri Sadak Yojana in Pilibhit) के तहत सड़क बनाई गई थी. सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
पीलीभीत : जिले में तीन करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क (Pradhan Mantri Sadak Yojana in Pilibhit) बनाई गई थी. सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिससे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की जमकर फजीहत हो रही है.
दरअसल, पीलीभीत के भगवंतापुर गांव की ओर जाने वाली 7 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 3 करोड़ 81 लाखों रुपए की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना द्वारा कराया जा रहा है. पूरे मामले में विभागीय अफसरों व ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. एक सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने हाथों से सड़क को उखाड़ते हुए वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे करोड़ों की लागत से तैयार हो रही सड़क की परतें उखड़ती नजर आ रही हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
3 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही सड़क का निर्माण बीके कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म द्वारा कराया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध के बाद अधिकारी इस पूरे मामले पर पर्दा डालने का काम कर रहे हैं. विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर शैलेंद्र चौधरी का कहना है कि ठेकेदार को पूरे मामले में हिदायत दी गई है और सड़क का निर्माण ठीक कराने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें : फिर पटरी पर नजर आ सकती है वरुणा एक्सप्रेस, हजारों यात्रियों को मिल सकती है राहत
