मुखर होकर रखें अपनी बातें, सरकार आप से है आप सरकार से नहीं, वरुण गांधी का जनता से संवाद

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 6:10 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 6:45 PM IST

Varun Gandhi.

एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने जनता से संवाद किया. जहां उन्होंने लोगों से कहा कि मुखर होकर अपनी बातों को रखें. किसी से नहीं डरें. सरकार आप से है आप सरकार से नहीं.

पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे. दौरे की शुरुआत करते हुए वरुण गांधी ने एक प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर फर्नीचर वितरण किया, जिसके बाद सांसद वरुण गांधी ने क्षेत्र में आयोजित तमाम जनसभा को संबोधित किया.

जनता से संवाद करते वरुण गांधी.
सांसद वरुण गांधी रविवार को एकदिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी ने दौरे की शुरुआत करते हुए विथरा गांव पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में सांसद निधि से दिए गए फर्नीचर का शुभारंभ किया जिसके बाद सांसद वरुण गांधी ने पीलीभीत के बरहा गांव में पहुंचकर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया.

कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जहां सांसद वरुण गांधी ने तमाम जन समस्याओं को सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के दिशा निर्देश जारी किए तो वहीं दूसरी तरफ जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण गांधी ने आम लोगों से कहा कि मैं इकलौता सांसद हूं जो सच के लिए बोलता हूं मैंने आज तक कमीशन नहीं लिया न ही बेमानी की. इसलिए में जनहित के मुद्दों पर मुखर होकर बोलता हूं. मेरे राजनीति में आने का उद्देश्य है कि मैं गरीबों की आवाज उठा सकूं. वरुण गांधी ने कहा मैं एकलौता सांसद हूं जिसने अन्ना हजारे के आंदोलन में जाकर उनका समर्थन किया. जब देश के तमाम किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठे थे तब भी मैं लगातार उनकी आवाज को उठाता रहा.

वरुण गांधी ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डर के माहौल में किसी को नहीं रहना चाहिए. क्योंकि आप सरकार से नहीं हैं. सरकार आप से है. इसलिए आपको अपनी बात मुखर हो कर रखनी चाहिए. वरुण गांधी ने कहा मैं किसी भी समस्या के लिए हरदम आपके साथ खड़ा हूं. मुझे मदद के लिए फोन किया जा सकता है.

जनसंवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद वरुण गांधी पीलीभीत के खाग गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. मेडिकल कॉलेज का मॉडल देखकर वरुण गांधी ने कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश जारी किए. इसके साथ ही मौके पर कार्रवाई संस्था के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए वरुण गांधी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चारों तरफ पेड़ लगना तय हुआ है. ऐसे में वरुण गांधी ने मां मेनका गांधी के नक्शे कदम पर वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए जल्द से जल्द पेड़ लगाए जाने के दिशा निर्देश जारी किए.

इसे भी पढ़ें- यूपी पुलिस में 4 साल से भर्ती न होने को लेकर वरुण गांधी ने योगी सरकार को घेरा

Last Updated :Nov 13, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.